श्रीनगर। कश्मीर में आतंकी साजिश केस में NIA हरकत में आ गई है। घाटी में आतंकवाद की साजिश रचने के मामले में और गैर-मुस्लिमों के टारगेट किलिंग के मद्देनजर आतंकवाद के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए राष्ट्रीय जांच ऐजेंसी ने जम्मू-कश्मीर में 11 जगहों पर छापेमारी की है। सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के मुताबिक श्रीनगर,बारामूला,पुलवामा,अवंतीपोरा, सोपोर और कुलगाम में ऐजेंसी की छापेमारी की कार्यवाही लगातार जारी है।
बताते चले ऐजेंसी द्वारा घाटी में सक्रिय जैश-ए-मोहम्मद,लश्कर-ए-तैयबा, हिज़्ब-उल-मुजाहिदीन, अल बद्र और उनसे जुड़े द रेसिस्टेंस फ्रंट, पीपुल्स एंटी-फ़ासिस्ट फ्रंट जैसे प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के सदस्यों द्वारा हिंसक आतंकवादी हमले करने की साजिश रचने के संबंध में छापेमारी की कार्यवाही चल रही है।
उल्लेखनीय है कि घाटी के विभिन्न हिस्सों में इस महीने आतंकवादियों ने दो शिक्षकों और एक दवा विक्रेता समेत कुल 11 लोगों की हत्या कर दी है। आतंकवादियों के हमलों में मारे गए लोगों में से पांच प्रवासी मजदूर थे, जिनमें से चार लोग बिहार के थे। जम्मू-कश्मीर और केंद्र की सरकार का मानना है कि हाल के दिनों में नागरिकों पर बढ़े हमले किसी बड़ी साजिश का हिस्सा हैं। इन घटनाओं में पाक समर्थित द रेजिस्टेंस फोर्स और अन्य आतंकी संगठनों का हाथ सामने आया है।