NSA अजित डोभाल (फाईल फोटो)
नई दिल्ली। अफगान संकट पर भारत के NSA अजित डोभाल के लीडरशिप में दुनिया के सात देशों के एनएसए के साथ बुधवार को नई दिल्ली में बैठक की गई,बैठक के बाद ये सभी सातों देशों के एनएसए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिले।
बैठक के डोभाल ने कहा कि अफगानिस्तान में हाल के घटनाक्रम के न केवल उस देश के लोगों के लिए बल्कि उसके पड़ोसियों और क्षेत्र के लिए भी महत्वपूर्ण निहितार्थ हैं। अजित ने यह भी साफ किया कि यह अफगान स्थिति पर क्षेत्रीय देशों के बीच करीबी विचार-विमश, अधिक सहयोग और समन्वय का समय है। इस बैठक में रूस,ईरान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और उज्बेकिस्तान के NSA भी शामिल थे।
इस बैठक में कट्टरपंथ, उग्रवाद, अलगाववाद और मादक पदार्थों की तस्करी आदि प्रमुख समस्याओं को रोकने का आह्वान किया गया। बताते चले कि इस बैठक से चीन और पाकिस्तान बाहर थे जबकि इन दोनों देशों को भी इस बैठक में शामिल होने का न्योता भेजा गया था।
उल्लेखनीय है कि इसके पहले भी सितंबर 2018 में पहली बैठक हुई थी। जिसकी मेजबानी ईरान ने की थी। तब इस बैठक में चीन शामिल हुआ था। इसके बाद दिसंबर 2019 में दूसरी बैठक हुई थी। इन दोनों बैठकों में पाकिस्तान शामिल नहीं हुआ था। पहले की तरह इस बार भी पाकिस्तान ने वही किया जो पहले से करते आया है।