नई दिल्ली/श्रीनगर। कश्मीर के खिलाफ आतंकवाद बढ़ाने में अब पाकिस्तान के साथ-साथ चीन और तुर्की कनेक्शन की रिपोर्ट सामने आई है, रिपोर्ट है कि चीन और तुर्की ने घाटी में आतंकवाद बढ़ाने के लिए बड़ी साजिश रची है,जिसमें घाटी में सक्रिय आतंकी संगठनों को चीन के हथियार और ड्रोन लगातार पहुंच रहे हैं। एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार चीन चाहता है कि भारत क़ई मोर्चो पर उलझे।
सूत्रों के मुताबिक चीन की ओर से खतरनाक हथियार,ड्रोन आदि पाकिस्तानी खुफिया ऐजेंसी को दिए जाने की पुख्ता खुफिया रिपोर्ट्स भारतीय ऐजेंसियों को मिली हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में बढ़ोत्तरी करने के लिए पाकिस्तान को चीन और तुर्की की तरफ से अत्याधुनिक ड्रोन और खतरनाक हथियार मिल रहे हैं। पाकिस्तान के पास मौजूद स्टेल्थ ड्रोन का इस्तेमाल आतंकी गुट करते हैं तो ये भारतीय सुरक्षाबलों के लिए बड़ा खतरा हो सकता है। वहीं एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक,नियंत्रण रेखा के पास लगातार ड्रोन के जरिए गिराए गए हथियारों को सुरक्षाबलों ने बरामद किया जिस पर कि मेड इन चाइना लिखा हुआ है।
इसी कड़ी में एक और महत्वपूर्ण व चौंकाने वाली भी रिपोर्ट सामने आई है जिसमें यह दावा किया गया है कि सीमावर्ती इलाके में चीन सुरंग बनाने में भी पाक ऐजेंसियों को तकनीकी मदद मुहैया करा रहा है। पिछले कुछ समय मे पकड़ में आई सुरंग में चीनी तकनीक के इस्तेमाल करने की भी रिपोर्ट सामने आई थी।
उल्लेखनीय है कि बीते कुछ समय से कश्मीर में सीमा पार से आतंकी घुसपैठ की घटनाओं और टारगेट किलिंग की घटनाओं में इजाफा हुआ है। फिलहाल,भारतीय सेना व अन्य सुरक्षाबल इन आतंकियों के खिलाफ घाटी में विभिन्न मिलीट्री आपरेशन के जरिये मुंहतोड़ जवाब दे रहे है और बीते इन दो सप्ताहों में भारतीय ऐजेंसियों द्वारा 15 से अधिक आतंकियों को ढेर किया गया है,जो कि अपने आप में भारतीय ऐजेंसियों के लिए बड़ी उपलब्धि है।