इन्वेस्टिगेटिव रिपोर्ट

युक्रेन के सीक्रेट ऐजेंट के हवाले से देश के एक लेप्टिनेंट जनरल ने रूस की बड़ी साजिश का किया खुलासा, बताया कि युक्रेन के उपर तीन ओर से हमला करेगी रूसी फौज – सतीश उपाध्याय (सीनियर एडिटर)


पुतिन सैन्य अधिकारियों के साथ (फाईल फोटो)

कीव। यूक्रेन और रूस के बीच इस समय तनाव अपने चरम पर है। इस तनाव के बीच यूक्रेन आर्मी के एक लेफ्टिनेंट जनरल ने युक्रेन के सीक्रेट ऐजेंट के खुफिया रिपोर्ट के आधार पर युक्रेन के खिलाफ रुस की एक बड़ी साजिश का खुलासा करते हुए कहा कि रूस ने उनके देश की सीमा के पास 92 हजार रूसी सैनिक तैनात किया हुआ हैं और यह सेना जनवरी के अंत तक युक्रेन पर हमला करने वाली है। इस दौरान लेप्टिनेंट ने यह भी साफ किया कि रूसी सेना ने यूक्रेन की सीमा के पास बड़े पैमाने पर टैंक,तोपें,मिसाइलों और युद्धपोतों की तैनाती की है,और यह रूसी सेना यूक्रेन के उपर तीन तरफ से हमला करने की तैयारी कर रही है।

यूक्रेन के लेप्टिनेंट जनरल ने बताया कि युक्रेन के उपर रूस उत्‍तर में बेलारूस,पूर्व में विद्रोहियों के इलाके और काला सागर में क्रीमिया की तरफ से हमले की तैयारी कर रहा है। इसके तहत पोर्ट से सटे शहरों में समुद्री रास्‍ते से सैनिकों को भेजने,पूर्व में हवाई हमले,तोपों से गोले बरसाने और हथियारबंद वाहनों से हमला करने और बेलारूस के भी मदद से रूस अपने इस हरकत को अंजाम देने की बड़ी तैयारी पर है। वहीं एक अन्य रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है कि युक्रेन के खुफिया ऐजेंसी को एक नक्शा मिला है जिसमें रूस के खूनी खेल का जिक्र हुआ है।

युक्रेन के राष्ट्रपति सैन्य वर्दी में (फाईल फोटो)

इस नक्‍शे में रूस की तरफ से यह संकेत देने की कोशिश की गई है कि रूस यूक्रेन की इतनी जमीन पर कब्‍जा करना चाहता है कि उसके मुकाबले क्रीमिया पर उसका कब्‍जा भी छोटा पड़ जाएगा।
रूसी साजिश के बारे में विस्तार से बताते हुए यूक्रेन के जनरल कायरलो बुदानोव ने कहा कि हाल ही में बेलारूस की सेना के साथ रूस की सेना की ओर से किए गए सैन्‍य अभ्‍यास में 3500 सैनिक एक बार में पैराशूट से उतरे थे।

उधर रूस ने कहा है कि यूक्रेन को बड़े पैमाने पर हथियारों की आपूर्ति की गई है और वह सीमा पर अपने सैनिकों को मजबूत कर रहा है साथ ही साथ युक्रेन के जनरल को सिरे से खारिज कर दिया।

रूसी टैंक ड्रिल पर

उधर,यूक्रेन के उपर बढ़ते पर खतरे के बीच अमेरिका ने युक्रेन को कई अत्याधुनिक हथियार और एंटी टैंक जेवलिन मिसाइलें तथा रेडार भी दिए हैं। वहीं यूक्रेन चाहता है कि अमेरिका उसे एयर,मिसाइल और ड्रोन से रक्षा करने वाले हथियारों तथा इलेक्‍ट्रोनिक जैमिंग करने वाले डिवाइस की आपूर्ति करे। इस बीच ब्रिटेन ने यूक्रेन को 10 युद्धपोत और नए मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम को देने का समझौता किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *