चार्ज शीट

रूसी लड़ाकूं विमानों ने क्रूरता की सारी हदों को किया पार,मारियुपोल शहर के एक थियेटर के उपर किया भीषण बमबारी,जहां छिपे थे हजारों नागरिक,महिलाओं समेत बच्चे भी,जबकि उपर लिखा था कि “बच्चे” हैं – चंद्रकांत मिश्र/राकेश पांडेय

कीव/मॉस्को। रूस-यूक्रेन के बीच जारी भीषण लड़ाई का आज 22वां दिन है,इस दौरान यूक्रेन से दिल दहलाने वाली रिपोर्ट सामने आ रही है,बताया जा रहा है कि यूक्रेन के मारियुपोल शहर के एक ड्रामा थियेटर के तहखाने में रूसी बमबारी से बचने के लिए हजारों यूक्रेनियन नागरिकों के साथ भारी संख्या में बच्चे और महिलाएं भी शरण ले रखी थी,इसी बीच रुस के लड़ाकूं जहाजों ने इस थियेटर को टारगेट करते घातक बमबारी की,जबकि थियेटर के उपर और चारों तरफ “बच्चे” लिखा हुआ था लेकिन फिर भी रूसी पायलटों ने इसे नजरअंदाज करते हुए इस थियेटर को भारी बमबारी से जमींदोज कर दिया।

यह हमला क्रूरता की सारी हदों को पार कर गई,तो वहीं मारियुपोल के डिप्टी मेयर के हवाले से बताया जा रहा है कि इस हवाई हमलें में थियेटर में छिपे लोग जो बचे हुए हैं उन्हें अब बाहर निकाला जा रहा है,इसी कड़ी में डिप्टी मेयर ने यह भी कहा कि रूसी हमले में इस शहर का 80 फीसदी इलाका अब तक बर्बाद हो गया है।

वहीं इस हवाई हमले से जुड़ी एक अन्य रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है कि इस हमले में थियेटर में छिपे लोगों की हमले से मौत होने की संभावना को इंकार नहीं किया जा सकता लेकिन पुष्ट आंकड़ा अभी तक सामने नहीं आया है। उधर,रुसी रक्षा मंत्रालय के हवाले से दावा किया गया है कि इस थियेटर पर रुस ने हमला नहीं किया है,बल्कि रूसी रक्षा मंत्रालय ने हमला करने का उल्टा आरोप यूक्रेन समर्थक मिलिशिया अजोव बटालियन के उपर लगा दिया।

वहीं,अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पहली बार रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को ‘वॉर क्रिमिनल’ कहा,इस बयान को अमेरिकी रुख में बड़ा बदलाव माना जा रहा है।
व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अमेरिका की तरफ से यूक्रेन को 600 स्टिंगर एंटीएयरक्राफ्ट मिसाइल और 2,600 जैवलिन एंटीटैंक मिसाइल दी गई हैं।

इसी कड़ी में NATO के सेक्रेट्री जनरल अपने मिलिट्री कमांडर्स को पूर्वी यूरोप में ज्यादा सेना तैनात करने का डिटेल्ड प्लान बनाने के लिए कहा है। इसे रूस पर दबाव बनाने की रणनीति माना जा रहा है।

तो वहीं,यूक्रेन की तरफ से दावा किया गया है कि मेलिटिपोल सिटी के मेयर इवान फेडोरोव को रूसी सेना की हिरासत से छुड़ा लिया है। बता दें कि फेडोरोव का 11 मार्च को रूसी सेना ने अपहरण कर लिया था। इसी घटनाक्रम में एक अन्य रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आ रही है कि यूक्रेन एक्सचेंज आॅफर के तहत मेयर इवान को छुड़वाया है यानि मेयर के बदले पहले से बंदी बनाये गये कई रूसी सैनिकों को रिलीव किया गया है,हालांकि इस एक्सचेंज आॅफर की यूक्रेन की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

इन सबके बीच वहीं अमेरिका ने भी एक रिपोर्ट जारी करते हुए कहा है कि उत्तरी ब्लैक-सी में रूसी नेवी के वॉरशिप्स की तरफ से यूक्रेनी शहर ओडेसा के करीबी इलाकों में भीषण बमबारी की जा रही है।

इसी घटनाक्रम के कड़ी में अमेरिका एक अन्य रिपोर्ट में दावा किया है कि 20 दिन की लड़ाई में रूस 7,000 से ज्यादा सैनिक खो चुका है,जिनमें 4 जनरल भी शामिल हैं। उसके 14 से 21 हजार के बीच में सैनिक बुरी तरह घायल हैं। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि रूसी सैनिकों का मनोबल बुरी तरह टूट चुका है और वे लड़ने के बजाय वाहन खड़े कर घूमते देखे जा रहे हैं।

इसी दौरान अमेरिका ने रूस के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए,8 देशों का एक संगठन तैयार किया है। इस नए संगठन में अमेरिका,ब्रिटेन,कनाडा,फ्रांस,जापान,ऑस्ट्रेलिया,जर्मनी और इटली भी शामिल है। इन 8 देशों में रूसी अरबपतियों की संपत्ति जब्त की जाएगी।

इन सबके बीच रूसी सेना यूक्रेन के कई हिस्सों पर अब भी सभी तरह के हमले जारी रखे हुई है,जहां यूक्रेन फौज भी कई फ्रंट पर दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दे रही है,तो वहीं रूसी हमलों से भयभीत व बचने के लिए अब तक करीब 30 लाख यूक्रेनियन नागरिकों ने यूक्रेन को छोड़ कर पड़ोसी देशों में शरण ले रखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *