एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

रूस के जिस 9 मई के ऐलान को लेकर पूरी दुनिया सशंकित थी, पुतिन कोई बड़ा ऐलान न करते हुए सिर्फ डिफेंसिव मूड में दिखे, नाटों की साजिशों का खुलासा करते हुए अपने वाणी को दिये विराम – चंद्रकांत मिश्र (एडिटर इन चीफ)

कीव/मास्‍को। रूस के जिस “विजय दिवस” को लेकर यूक्रेन के साथ-साथ पूरी दुनिया पिछले कई दिनों से सशंकित थी,आज रूस की राजधानी मास्‍को के लाल चौक पर आयोजित विक्‍ट्री डे परेड के दौरान राष्ट्रपति पुतिन ने एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा कहा कि पश्चिमी देश यूक्रेन के जरिए रूस पर हमले की साजिश रच रहे थे,लेकिन अब रूस के सैनिक देश की सुरक्षा के लिए यूक्रेन में लड़ाई लड़ रहे हैं। यही नहीं उन्‍होंने आगे भी कहा क‍ि रूसी सेना ने पश्चिमी देशों की नीतियों के खिलाफ सही समय पर और आवश्‍यक जवाबी कार्रवाई की है।

बता दे कि 9 मई यानि आज रूस के विजय दिवस के अवसर पर पुतिन ने कहा कि नाटों हमलावर है जबकि रूस हालात को सुधारने के लिए प्रयास कर रहा है। उन्‍होंने यूक्रेन में चलाए जा रहे विशेष सैन्‍य अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह एक सही फैसला है। उन्‍होंने नए नाजियों के खिलाफ जीत का प्रण लिया। रूसी राष्‍ट्रपति ने कहा कि यूक्रेन पर फांसीवादी ताकतों ने कब्‍जा कर लिया था। उन्‍होंने कहा कि आज हमारे सैनिक अपने दादा और परदादा जिसके लिए लड़े थे,उसकी रक्षा करने के लिए लड़ रहे हैं।

इसी कड़ी में उन्‍होंने आगे भी कहा कि पश्चिमी देश हमारी सीमा पर खतरा पैदा कर रहे थे और हमारी जमीन पर कब्‍जा करने की तैयारी कर रहे थे। पुतिन ने यह भी आरोप लगाया कि पश्चिमी देश उनके बातचीत के प्रस्‍ताव को सुनना तक नहीं चाहते थे। नाटों की कुछ अलग ही योजना थी और हम उसे देख सकते थे। यहीं नहीं उन्होंने आगे भी कहा कि रूस ने हमलावरों को करारा जवाब दिया है और हमें ऐसा करने के लिए मजबूर किया गया।

उधर,पुतिन के इस बयान को काउंटर करते हुए यूक्रेन के राष्‍ट्रपति जेलेंस्‍की ने भी कहा कि हम बच्‍चों की आजादी के लिए लड़ रहे हैं और इसलिए हम जीतेंगे। हम यह नहीं भूलेंगे कि हमारे पूर्वजों ने द्वितीय विश्‍वयुद्ध में क्‍या किया था ? जिसमें 80 लाख यूक्रेनी लोग मारे गए थे। बहुत जल्‍द ही यूक्रेन में दो विक्‍ट्री डे मनाए जाएंगे। हम जीतेंगे। हम अब जीतेंगे।

कुल मिलाकर 9 मई को लेकर पूरी दुनिया में जो हौवा खड़ा किया गया था,सब हवा-हवाई साबित हुआ,क्योंकि रूस द्वारा पिछले कुछ दिन पहले जब यह ऐलान किया गया था कि रूसी फौज को टास्क दिया गया है कि वह हर हालत में 9 मई तक इस जंग को पूरा कर लें यानि फतह कर ले,लेकिन अभी तक ऐसा हुआ नहीं जिस वजह से यह अनुमान लगाया जाने लगा कि विजय दिवस के अवसर पर पुतिन कुछ बड़ा ऐलान करेंगे, जिसमें परमाणु हमला और यूक्रेन को दो भागों में बांटने की चर्चा जोरों पर थी लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ,सिर्फ पुतिन ने चौंकाने वाले दावे हीं किये।

गौरतलब है कि बीते 24 फरवरी से अब तक लगातार रूसी फौज यूक्रेन में एक विशेष सैन्य अभियान चला रही है,जहां अब तक यूक्रेन को रूसी हमलों के दौरान भारी तबाही का सामना करना पड़ा है तो वही यूक्रेन ने भी रूस को जबरदस्त काउंटर किया,जहां यूक्रेन के जवाबी हमले के दौरान रूस के कई कमांडर मार दिये गए,इसके अलावा रूस के अन्य सैन्य संसाधनों का भी जबरदस्त नुकसान हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *