तालिबानी आतंकी (फाईल फोटो)
काबुल। जबसे अफगानिस्तान में तालिबान राज कायम हुआ है तबसे अक्सर अफगानिस्तान से तालिबान की क्रूरता से संबंधित कुछ न कुछ रिपोर्ट आती ही रहती है,अभी एक ताजा मामला सामने आया है जिसमें बताया जा रहा है कि चेकपॉइंट पर न रुकने की वजह से तालिबानी आतंकियों ने एक 33 वर्षीय डॉक्टर का बेरहमी से कत्ल कर दिया। घटना देश के हेरात प्रांत का बताया जा रहा है।
मृतक के परिवार ने स्थानीय मीडिया को बताया कि एक पुलिस चेकपॉइंट पर न रुकने की वजह से 33 साल के अमरुद्दीन नूरी को तालिबानी आतंकियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। बताते चले कि मृतक नूरी एक छोटा प्राइवेट क्लिनिक चलाते थे और अभी हाल ही में उनकी शादी भी हुई थी।
उल्लेखनीय है कि इस साल अगस्त में तालिबान ने अफगानिस्तान पर काबिज होकर पूरी दुनिया से वादा किया था कि वह अफगानियों के जीवन की रक्षा करेगा। लेकिन अब अफगानिस्तान में तालिबान के वादे के विपरीत हरकतों की रिपोर्ट सामने आ रही है,बताया जा रहा है कि तालिबान के सत्ता में आने के बाद से ही अफगानियों पर क्रूरता के मामले आम हो गए हैं,यहां तक कि पत्रकारों और महिलाओं को भी नहीं बख्शा जा रहा है।