बस में बम विस्फोट के बाद उठता धुंआ
काबुल। अफगानिस्तान में आतंकी हमले थमनें का नाम ही नहीं ले रही है,देश की राजधानी काबुल में शिया मुस्लिम बहुल इलाके में शनिवार को एक मिनी बस में बम विस्फोट से 6 लोगों की मौत हो गई,वहीं सात अन्य घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि हमले का मास्टर माइंड आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट है।
एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक हमले का शिकार बनी बस में बम लगाया गया था। बस चालक मुर्तजा ने बताया है कि रास्ते में एक जगह पर एक संदिग्ध व्यक्ति वाहन में चढ़ा और इसके कुछ ही देर बाद पिछले हिस्से में धमाका हो गया। उसने बताया कि धमाके के बाद यात्रियों ने बस के आगे हिस्से में आकर जान बचाई, जबकि दो लोग बुरी तरह झुलस गए।
गौरतलब है कि खूंखार आतंकी संगठन IS ने पहले ही धमकी दे रखी है कि शिया मुस्लिमों को ढूँढकर मारा जायेगा, जिसके बाद ही अफगानिस्तान में आतंकी हमले बढ़े है जिनमे सिर्फ शिया समुदाय ही टारगेट हो रहा है,इसी कड़ी में बस में भी हमला हुआ जो कि घटना क्षेत्र शिया बहुल इलाके में है ।