अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति सालेह (फाईल फोटो)
नई दिल्ली। काबुल से रिपोर्ट आ रही है कि अफगानिस्तान में तालिबानी लड़ाकों ने एक शादी में डीजे म्यूजिक बजाने पर 13 लोगों को निर्दयतापूर्वक कत्ल कर दिया, बताया जा रहा है कि यह घटना नेंगरहार प्रांत का है। इस घटना की जानकारी खुद अफगानिस्तान के पूर्व उप राष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह ने सोशल मीडिया पर दी है।
तालिबानी आतंकी (फाईल फोटो)
अमरुल्लाह सालेह ने ट्विटर पर लिखा, ‘तालिबान लड़ाकों ने नेंगरहार में एक शादी की पार्टी में म्यूजिक बजाने पर 13 लोगों की हत्या कर दी। हम सिर्फ निंदा करके अपना क्रोध व्यक्त नहीं कर सकते। 25 साल तक पाकिस्तान ने उन्हें अफगान संस्कृति को खत्म करने और हमारी धरती पर कब्जा करके ISI के कट्टर शासन की स्थापना के लिए ट्रेनिंग दी। जो अब अपना काम कर रहे हैं।’ अमरुल्लाह सालेह ने आगे लिखा, ‘तालिबान का क्रूर शासन लंबे समय तक नहीं चलने वाला। दुर्भाग्य से इस शासन के अंत तक अफगानिस्तान के लोगों को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।’
तालिबानी आतंकी (फाईल फोटो)
गौरतलब है कि बीते अगस्त माह में अफगानिस्तान में तालिबान का क्रूर शासन कायम होने के बाद तालिबान पूरे देश में इस्लाम के सरिया कानून के तहत शासन करना चाहता है जिस वजह से आये दिन देश के किसी न किसी हिस्से में तालिबान द्वारा कानून तोड़ने वालों को मौत की सजा दी रही है।