एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

अब असम में आतंकी हमले का मंडराया संकट, पाकिस्तानी खुफिया ऐजेंसी और अलकायदा ने असम में रची आतंकी हमले की बड़ी साजिश, ऐजेंसियों ने जारी किया अलर्ट – विजयशंकर दूबे (क्राइम एडिटर)

India is threatened by this new terrorist organization named Tehreek-e-Taliban

नई दिल्ली/गुवाहाटी। असम के गुवाहाटी पुलिस कमिश्नर ने सभी जिलों की पुलिस को अलर्ट रहने के लिए सर्कुलर जारी किया है। जारी सर्कुलर के अनुसार आतंकी बम या आइईडी ब्लास्ट के जरिए बड़े हमले को अंजाम देने की तैयारी में हैं।
secretopreation

बताते चले कि देश के उत्तर-पूर्वी राज्य असम में आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया गया है। असम पुलिस की ओर से जारी किए गए इस अलर्ट के तहत पाकिस्तानी खुफिया ऐजेंसी और आतंकी संगठन अलकायदा मिलकर राज्य में बड़ा आतंकी हमला कर सकते हैं।

जारी आतंकी हमले के अलर्ट पर असम पुलिस से सभी सुरक्षा उपायों को अपनाने को कहा गया है। बताया जा रहा है कि इस अलर्ट को पिछले महीने दारांग जिले में हुई हिंसक झड़प से जोड़ कर देखा जा रहा है, जिसमें दो मुस्लिम युवकों की मौत हो गई थी तो वहीं 11 पुलिसकर्मियों समेत 20 लोग घायल भी हुए थे।

पुलिस को मिले इनपुट के तहत आतंकी बम या आइईडी से सार्वजनिक स्थानों पर हमला कर सकते हैं। यह हमला बस स्टेशनों या फिर धार्मिक स्थलों पर भी हो सकता है।

उल्लेखनीय है कि पुलिस द्वारा जारी किए गए सर्कुलर में इस्लामिक कोऑपरेशन की ओर से किए गए एक ट्वीट का हवाला दिया गया है, इसमें पुलिस द्वारा चलाए गए अतिक्रमण अभियान में मुस्लिम युवकों की मौत की निंदा की गई। इसके बाद अलकायदा की ओर से एक वीडियो जारी किया गया, जिसमें कश्मीर और असम में जिहाद के लिए अपील की गई थी। जिस वजह से भारतीय ऐजेंसियां अलर्ट पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *