एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

अब ईरान ने इजरायल को धमकाया,पहले खुद को आईने में देखें, परमाणु कार्यक्रम को लेकर दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर – नित्यानंद दूबे (स्पेशल एडिटर)


ईरान के फाइटेर एअरक्राफ्ट (फाईल फोटो)

तेहरान। मिडिल-ईस्ट में इस समय ईरान और इजरायल के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है,इसी दौरान ईरान के परमाणु ऊर्जा संगठन के प्रमुख मोहम्मद एस्लामी ने अपने परमाणु केंद्रों पर हमले की धमकी को लेकर इजरायल को खुली चेतावनी दी है। उन्होंने यमनी टेलीविजन नेटवर्क अल-मसीरा को दिए इंटरव्यू में साफ किया कि इजरायल पहले खुद को आईने में देखे और धमकी देने से पहले अपनी क्षमताओं की जांच कर ले।

इजरायल के फाइटेर एअरक्राफ्ट (फाईल फोटो)

इसी कड़ी में पहले ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव अली शामखानी ने भी इजरायल को धमकी देते हुए कहा था कि अगर इजरायल इस्लामिक गणराज्य पर हमला करने की हिम्मत करता है तो उसे गंभीर आर्थिक कीमत चुकानी पड़ेगी।

दरअसल,मीडिया रिपोर्ट के हवाले से बताया जा रहा है कि इजरायल ने ईरान की परमाणु सुविधाओं पर हमला करने की तैयारी के लिए 1.5 बिलियन डॉलर की फंडिंग को मंजूरी दी थी।

वहीं इजरायल के प्रधानमंत्री नेफ्ताली बेनेट ने कहा था कि इजरायल विश्व की शक्तियों के परमाणु समझौते को लेकर ईरान के ऊपर से प्रतिबंध हटाने की आशंका को लेकर चिंतित है।

फिलहाल,ईरान के साथ परमाणु समझौते को लेकर ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में अगले साल अप्रैल में फिर से बातचीत शुरू होने की संभावना है। ज्वाइंट कंपरिहेंसिव प्लान ऑफ एक्शन के नाम वाले इस समूह में चीन, फ्रांस,जर्मनी,रूस और यूके शामिल हैं। अमेरिका भी अपने पर्यवेक्षकों को इस बैठक में ऑब्जर्वर्स के रूप में भेजने को तैयार है।
इन सब के बीच एक बात तो साफ हो गया है कि ईरान अपने उपर इजरायल के संभावित हमले को लेकर बेहद सतर्क है क्योंकि अभी हाल ही में ईरान की वायुसेना ने बड़ा ड्रिल किया है जिसे विशेषज्ञ बड़ी तैयारी के रूप में देख रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *