एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

अब टर्की ने भी “PKK” आतंकी संगठन के खिलाफ शुरु किया मिलीट्री आॅपरेशन, कमांडों फोर्स के अलावा भारी तादाद में टैंक व लड़ाकूं विमानों को भी शामिल किया गया है इस आॅपरेशन में – राकेश पांडेय/अमरनाथ यादव


टर्की फौज एक ड्रिल के दौरान (सांकेतिक तस्वीर)

इंस्ताबुल। रूस-यूक्रेन के बीच जारी भीषण जंग के दौरान अब टर्की भी एक लड़ाई को शुरू कर रहा है,जहां इस दौरान टर्की के रक्षा मंत्री हुलुसी अकर के हवाले से दावा किया जा रहा है कि टर्की फौज उत्तरी इराक में कुर्द लड़ाकों के खिलाफ एक नया मिलीट्री आॅपरेशन शुरू किया है। बताया जा रहा है कि टर्की का यह आॅपरेशन जमीनी और हवाई रहेगा। इस दौरान यह भी दावा किया गया कि टर्की के लड़ाकूं विमानों और तोपों ने कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (PKK) से संबंधित ठिकानों को पर हमला किया है। यह भी कहा जा रहा है कि इससे पहले टर्की सेना की कमांडों फोर्स हेलीकॉप्टर के जरिए और जमीन से पड़ोसी देश में दाखिल हुए हैं वहीं यह भी रिपोर्ट सामने आई है कि इस आॅपरेशन में टर्की ने ड्रोन का इस्तेमाल भी किया है।

बता दें कि रक्षामंत्री अकर के हवाले से बताया गया है कि टर्की के घातक लड़ाकूं विमानों ने PKK से संबंधित ठिकानों, बंकरों,गुफाओं,सुरंगों,गोला-बारूद डिपो और मुख्यालयों पर
बहुत ही कुशलतापूर्वक तरीके से हमला किया है,इस दौरान यह भी बताया गया कि दुश्मन समूह उत्तरी इराक में ठिकानों का रखरखाव करता है और टर्की पर हमलों के लिए इस क्षेत्र का इस्तेमाल करता है। गौरतलब है कि टर्की ने पिछले कई दशकों में PKK के खिलाफ कई सीमा पार हवाई और जमीनी आॅपरेशन किया हैं। और अब ताजा अभियान उत्तरी इराक के मेटिना,जैप और अवासिन-बस्यान क्षेत्रों में उनके ठिकानों को निशाना बनाकर चलाया गया है।

इसी कड़ी में आगे भी अकर के हवाले से दावा किया गया कि टर्की सेना का यह सैन्य अभियान योजना के तहत बिल्कुल सफलतापूर्वक चल रहा है। जहां पहले चरण में तय लक्ष्यों को हासिल कर लिया गया है। फिलहाल,आॅपरेशन में शामिल सैनिकों और विमानों की संख्या की जानकारी अभी सामने नहीं आई है। वहीं आगे यह भी कहा गया कि पिछले 40 सालों से टर्की इससे त्रस्त रहा है। इसीलिए अंतिम आतंकवादी का खात्मा होने तक टर्की फौज आॅपरेशन जारी रखेगी। वहीं इस सैन्य अभियान को आॅपरेशन “क्लाॅ लाॅक” का नाम दिया गया है।

वहीं इस दौरान यह भी रिपोर्ट सामने आई है कि टर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने पिछले सप्ताह इराक के स्वायत्त कुर्द क्षेत्र के प्रधानमंत्री मसरौर बरज़ानी के साथ मुलाकात की थी,जो उन क्षेत्रों को नियंत्रित करते हैं जिन पर टर्की सेना ने हमला किया था।

मालूम हो कि PKK के 1984 में टर्की के बहुसंख्यक कुर्द दक्षिणपूर्व क्षेत्र में विद्रोह शुरू करने के बाद से अब तक लाखों लोगों की मौत हुई है। अमेरिका और यूरोपीय संघ ने इसे एक आतंकवादी संगठन घोषित कर रखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *