पंजशीर में लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई, अहमद मसूद बोले- हमारी फोर्स अब भी मौजूद, जारी रहेगी तालिबान से
पंजशीर में लड़ाई खत्म नहीं हुई है। यह कहना है रेजिस्टेंस फोर्सेज के नेता अहमद मसूद का। पंजशीर फतह कर लेने के तालिबान के दावे के उलट उसने सोमवार देर शाम यह बात कही। अहमद मसूद ने दो ट्वीट के जरिए यह कमिटमेंट दोहराया है। इसमें से एक ट्वीट ऑडियो मैसेज के रूप में है। वहीं दूसरा ट्वीट उसने अंग्रेजी में किया है। साथ ही उसने देश के लोगों से तालिबान के खिलाफ एकजुट होकर विद्रोह की भी गुहार लगाई है।
This is what strenght is. To fight for your religion, your dignity, your nation. Nothing is more honorable. My family from Balkh to Panjshir are resisting, Taliban are out to kill our families, either going door to door or in Panjshir!!! #NationalUprising
pic.twitter.com/g5n80SjGvJ
— Ahmad Massoud (@Mohsood123) September 6, 2021
फेसबुक पेज पर पोस्ट किया ऑडियो संदेश
अहमद मसूद ने अपना ऑडियो ट्वीट फेसबुक पेज पर भी पोस्ट किया है। टोलो न्यूज के मुताबिक इस ऑडियो मैसेज में उसने पंजशीर को बचाने की गुहार लगाई है। इसके मुताबिक मसूद ने कहा है कि रेजिस्टेंस फोर्सेज अभी भी पंजशीर में मौजूद हैं। साथ ही इस बात का भी दावा किया गया है कि तालिबान के साथ लड़ाई अभी जारी रहेगी। अहमद मसूद का यह बयान उस समय आया है जब तालिबान अफगानिस्तान में नई सरकार का ऐलान करने के काफी करीब है।
अजेय हैं हमारे लड़ाके, खून की आखिरी बूंद तक लड़ेंगे; तालिबान के कब्जे के दावे पर गरजे पंजशीर के योद्धा
खून की आखिरी बूंद तक लड़ेंगे, तालिबान के कब्जे के दावे पर गरजे अहमद मसूद
पंजशीर में तालिबान के हमलों के पीछे है पाकिस्तान, रेजिस्टेंस फोर्सेज के लीडर अहमद मसूद ने किया दावा
पंजशीर में तालिबान के हमलों के पीछे है पाकिस्तान, मसूद ने किया दावा
तालिबान के खिलाफ देशवासी करें विद्रोह
अपने ऑडियो संदेश में रेजिस्टेंस फोर्सेज के नेता अहमद मसूद ने अफगानिस्तान के लोगों से खास गुहार लगाई है। उसने देशवासियों से कहा है कि वो एकजुट होकर तालिबान के खिलाफ विद्रोह करें। अपने ऑडियो संदेश में मसूद ने कहा है कि आज कहीं भी हों, चाहे देश के अंदर हों या बाहर। मैं आपसे गुहार लगाता हूं। अपने आत्मसम्मान, स्वतंत्रता और देश की समृद्धि के लिए मिलकर तालिबान के खिलाफ देशव्यापी विद्रोह कीजिए।
We are in Panjshir and our Resistance will continue,”💪🇦🇫
— Ahmad Massoud (@Mohsood123) September 6, 2021
ट्वीट में लगाई है पंजीशर की खूबसूरत तस्वीर
गौरतलब है कि अफगानिस्तान में हालात तेजी से बदल रहे हैं। सोमवार तक तालिबान दावा कर रहा था कि उसने पंजशीर पर कब्जा कर लिया है। उसके लड़ाके पंजशीर के आठ जिलों में फैल चुके हैं। लेकिन दोपहर होते-होते रेजिस्टेंस फोर्सेज के लीडर अहमद मसूद एक बार फिर सामने आ गए। उसने एक के बाद एक कई ट्वीट्स किए हैं। पहली ट्वीट में उसने खुद के सुरक्षित होने की बात कही है। इसके बाद एक अन्य ट्वीट में उसने पंजशीर घाटी एक खूबसूरत तस्वीर लगाई है पंजशीर को बचाने की गुहार भी लगाई है।