
सांकेतिक तस्वीर।
कीव/मॉस्को। रूस-यूक्रेन बीच जारी भीषण जंग का आज 44 दिनों से अधिक हो चला है,लेकिन यह युध्द रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है,इस दौरान भारी तबाही का सामना कर रहे यूक्रेन की स्थिति दिन ब दिन और भी भयावह होती जा रही है,जहां अभी हाल ही में “बुचा नरसंहार” का रिपोर्ट सामने आया था जिसमें रूसी सैनिकों द्वारा किये गये खतरनाक युध्द अपराध को यूक्रेन भूल भी नहीं पाया था कि एक और दिल दहला देने वाली रिपोर्ट सामने आ गई,जिसमें दावा किया जा रहा है कि यूक्रेन के क्रामातोस्र्क रेलवे स्टेशन पर रूसी फौज ने घातक मिसाइलों से हमला कर दिया,जिसमें करीब 50 आम नागरिक मारे गए हैं और करीब 87 घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि हताहतों में पुरुषों के साथ साथ महिलाएं व बच्चे भी शामिल थे। कहा जा रहा है कि यह हमला तब हुआ जब लोग रेलवे स्टेशन पर सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए किसी ट्रेन का इंतजार कर रहे थे।
वहीं दोनेत्स्क के गवर्नर पाव्लो किरिलेंको के हवाले से दावा किया जा रहा है कि क्रामातोर्स्क रेलवे स्टेशन पर हुए रॉकेट हमले में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 50 हो गई है। उन्होंने आगे भी कहा कि मृतकों में पांच बच्चे भी शामिल है। यूक्रेन ने इस हमले का आरोप रूस पर लगाया है। वहीं, रूस ने इस हमले में अपना हाथ होने से इनकार किया है। यूक्रेन में अमेरिकी दूतावास ने भी इस हमले के लिए रूस को जिम्मेदार ठहराया है।
इधर,दोनेत्स्क के क्रामातोर्स्क रेलवे स्टेशन पर रूस की ओर से रॉकेट हमले को लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि बुराई की कोई सीमा नहीं है। उधर,यूक्रेन के नेताओं ने भी कहा है कि रूस के सैनिक सब कुछ तबाह करके देश से वापस जा रहे हैं। इसकी वजह से आने वाले दिनों में और अधिक भयावह स्थिति देखने को मिल सकती है। रूसी सैनिकों के हमलों के बाद यूक्रेन के कई शहरों में इमारतें,सड़कें और यातायात के साधन तबाह हो गए हैं। आम नागरिकों की मौत के मामलों में भी लगातार इजाफा हो रहा है,जिसकी दुनियाभर में निंदा की जा रही हैं।
इसी बीच पूर्वी यूक्रेन के क्रामातोर्स्क में एक रेलवे स्टेशन पर हुए मिसाइल हमले में क्रेमलिन ने रूस का हाथ होने से इनकार किया है। क्रेमलिन प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि रूसी सशस्त्र बल शुक्रवार को क्रामातोर्स्क में किसी अभियान पर नहीं थे। वहीं,रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि जिस मिसाइल से हमला हुआ उसका इस्तेमाल केवल यूक्रेन की सेना करती है। यह वैसी ही मिसाइल है जिससे 14 मार्च को दोनेत्स्क पर हमला किया गया था। बता दें कि बुचा नरसंहार को भी रूस ने खारिज करते हुए इसका आरोप यूक्रेन पर हीं मढ़ दिया था।
गौरतलब है कि यूक्रेन के दोनेत्स्क में रूसी रॉकेट द्वारा हमला किया गया है। यह रॉकेट हमला एक रेलवे स्टेशन पर हुआ। बताया जा रहा है कि जिस समय हमला हुआ था उस समय हजारों लोग यहां से बाहर निकलने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। वहीं रेलवे अधिकारियों की ओर से बताया गया है कि,मिसाइल हमले में 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। तो वहीं 87 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए, हताहतों में महिलाएं व बच्चे भी शामिल है।
