ब्रेकिंग न्यूज़

अमृतसर में बम विस्फाेट में आतंकी के उड़े चिथड़े, जांच में जुटी पुलिस

चंडीगढ़, (हि.स.)। पंजाब के अमृतसर में मंगलवार की सुबह हुए बम धमाके का राज खुल गया है। धमाके में मारा गया व्यक्ति आतंकी पृष्ठभूमि का था। प्रारंभिक जांच में इस धमाके का आतंकी कनेक्शन सामने आ गया है। धमाके में युवक के चिथड़े उड़ गए। पुलिस ने शरीर के टुकड़े एकत्र कर पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।

मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे अमृतसर के मजीठा रोड पर स्थित डिसेंट एवेन्यू कॉलोनी के बाहर जबरदस्त धमाका हुआ है। यह धमाका इतना तेज था कि एक व्यक्ति के हाथ व पैर कटकर दूर जा गिरे। धमाके में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। धमाके के कारण आसपास के इलाके की झाड़िय़ों में आग भी लग गई। विस्फोट की खबर मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। एफएसएल व बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंचा। पुलिस की कई टीमें इस मामले की जांच में लग गईं। पुलिस ने कॉलोनी के लोगों से पूछताछ की और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।

अमृतसर के एसएसपी मनिंदर सिंह ने आशंका जताई है कि यह आतंकी घटना हो सकती है। उन्होंने बताया कि पहले भी कई मामले आए हैं, जिनमें हथियारों की कनसाइनमेंट (खेप) अज्ञात जगह पर रखी जाती थी। आतंकी या स्लीपर सेल के लाेग बाद में उसे उठाते हैं। उन्हाेंने बताया कि शक है कि यह व्यक्ति भी यहां रखा विस्फाेटक उठाने आया और तभी धमाका हो गया। पुलिस इसकी हर एंगल से जांच कर रही है।

बॉर्डर रेंज के डीआईजी सतिंदर सिंह ने कहा है कि व्यक्ति यहां पक्का किसी आतंकी संगठन की ओर से रखी गई हथियारों की खेप उठाने ही आया था। यह ब्लास्ट एक खंभे के पास हुआ है। आतंकियों ने खंभे को लोकेशन बनाकर यहां हथियारों की खेप छिपाई होगी। मारे गए व्यक्ति की पहचान की जा रही है। उसकी जेब से कुछ सबूत मिले हैं, जिससे साफ हुआ है कि यह आतंकी संगठन के लिए काम कर रहा था। हालांकि, अभी यह साफ नहीं हुआ है कि इसका किस संगठन से लिंक है। इस घटना के बाद डिसेंट एवेन्यू और आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एक्स्ट्रा पुलिस बल तैनात किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *