सांकेतिक तस्वीर
वाशिंगटन। चीन के हाइपरसोनिक मिसाइल के बारें में अमेरिकी सेना के एक लेफ्टिनेंट जनरल रैंक के सैन्य अधिकारी ने एक मीडिया संस्थान से बातचीत के दौरान कहा कि इस हाइपरसोनिक मिसाइल ने आवाज की गति से पांच गुना अधिक रफ्तार से दुनिया का चक्कर लगाया था। इसके साथ ही उन्होंने यह चेतावनी भी दी है चीन अमेरिका पर कभी भी अचानक परमाणु हमला कर सकता है।
इस बारें में उन्होंने यह भी साफ किया कि एक लंबी रेंज की मिसाइल लॉन्च की थी। उन्होंने यह भी कहा कि इस मिसाइल ने पूरी दुनिया का भी चक्कर लगाया है इस दौरान एक हाइपरसोनिक ग्लाइड वाहन भी गिराया जो अपने लक्ष्य को बेधने के लिए वापस चीन गया।
बताते चले कि चीन की यह मिसाइल कुछ किलोमीटर से अपने टारगेट के पास पहुंचने से चूक गई लेकिन यह पहली बार हुआ है जब किसी देश ने एक हाइपरसोनिक हथियार भेजा है जिसने पूरी धरती का चक्कर लगाया हो।
गौरतलब है कि चीन की इस हाइपरसोनिक मिसाइल की दौड़ ध्वनि की गति से पांच गुना अधिक हैं जिसे राडार भी डिटेक्ट नहीं कर सकता और इसे दुनिया की कोई भी मिसाइल रोधी सिस्टम रोक नहीं सकती।
इस अमेरिकी सैन्य अधिकारी ने यह भी साफ किया है कि पिछले पांच वर्षों में चीन ने सैकड़ों हाइपरसोनिक परीक्षण किया हैं जबकि अमेरिका ने ऐसे केवल नौ परीक्षण किए हैं। चीन पहले ही एक मध्यम रेंज के हाइपरसोनिक हथियार को तैनात कर चुका है। जबकि अमेरिका अभी इस पर काम कर रहा है।