फाइनल रिपोर्ट

आज फिर सेना ने घाटी में दो आतंकियों को किया ढेर, सर्च आॅपरेशन के दौरान आतंकियों ने फोर्स पर किया था हमला, जवाबी शूट आउट में मारे गए दोनों आतंकी – अमरनाथ यादव (डिप्टी एडिटर)

श्रीनगर। घाटी में आज एक बार फिर फोर्स को बड़ी कामयाबी मिली है। प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार सेना ने बुधवार को एक मिलीट्री आॅपरेशन के दौरान 2 आतंकियों को ढेर कर दिया है। इनमें से एक की पहचान आदिल आह वानी के तौर पर हुई है। कश्मीर पुलिस के IGP विजय कुमार ने कहा कि आदिल जुलाई 2020 से घाटी में सक्रिय था। उसने आम लोगों की हत्यायें की थी। बताते चले कि बीते 2 सप्ताह के भीतर घाटी में अब तक 15 आतंकियों को भारतीय सुरक्षाबलों के विभिन्न मिलीट्री आॅपरेशन में मारा जा चुका है।

प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार J&K पुलिस के सूत्रों ने बताया कि उन्हें शोपियां के द्रगड़ इलाके में आतंकियों के छिपे होने की खुफिया सूचना मिली थी,जिसके बाद सुरक्षाबलों द्वारा इलाके की घेराबंदी और सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया इसी दौरान आतंकियों ने फोर्स पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग के दौरान सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को इस एंकाउटर में ढेर कर दिया, मारे गए एक आतंकी की पहचान आदिल के रूप में हुई है तथा दूसरे आतंकी की पहचान की जा रही है।

India is threatened by this new terrorist organization named Tehreek-e-Taliban

बताया जा रहा है कि इससे पहले सेना ने राजौरी में लश्कर-ए-तैयबा के 6 आतंकियों को ढेर किया था। सूत्रों के मुताबिक सेना के अफसरों ने आतंकियों से निपटने के लिए नई रणनीति बनाई है। इसके तहत इंतजार करो, आतंकियों को गांव तक आने दो, फिर उन पर टूट पड़ो की नीति पर अमल किया जा रहा है। पिछले कुछ महीनों में लश्कर के 9 से 10 आतंकी पाकिस्तान से राजौरी-पुंछ जिले के जंगलों में आए थे। इनके अलावा भी कई बार घुसपैठ की कोशिशें हुईं, लेकिन सेना ने उन्हें नाकाम कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *