– पहलगाम आतंकी हमले में मारे गये शुभम के परिजनों से मोदी मिले
कानपुर, (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार शुक्रवार को कानपुर पहुंचे। मोदी ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गये शुभम द्विवेदी के परिजनों से चकेरी एयरपोर्ट पर मुलाकात की। उन्होंने परिजनों को भरोसा दिलाया कि शुभम का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा और आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।
एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई प्रमुख जनप्रतिनधियों ने किया। मोदी के कहने पर पहलगाम के आतंकी हमले में मारे गए शुभम के परिजन उनसे मिलने एयरपाेर्ट पर पहुंचा। आठ मिनट की इस मुलाकात में मोदी के सामने शुभम के पिता संजय, मां सीमा और पत्नी ऐशन्या भावुक दिखे।
शुभम की मां ने प्रधानमंत्री से कहा कि मेरे बेटे की मौत जाया न होने पाए। परिजनाें के आंसू देखकर माेदी भी भावुक हो गए। उन्होंने परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहा कि आतंकवाद के खिलाफ आपरेशन सिंदूर स्थगित किया गया है, लेकिन अभी खत्म नहीं हुआ है। आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।
शुभम की पत्नी ऐशन्या ने पति को शहीद का दर्जा देने की मांग प्रधानमंत्री से की है। पिता संजय ने बताया कि प्रधानमंत्री ने हमारी पूरी बातों को सुना और कहा कि पूरा देश आपके साथ खड़ा है। आपरेशन सिंदूर के तहत आतंकवाद के खिलाफ कठोर कार्रवाई की गई है। उन्होंने वादा किया है कि वह आतंकवाद का समूल नाश कर देंगे।