तेलअवीव। लेबनान के आतंकी समूह हिजबुल्लाह को लेकर इजराइल की सेना के तरफ से मीडिया में एक बड़ा बयान सामने आया है।
सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से मीडिया में रिपोर्ट किया गया है कि इजरायल की सेना लेबनान समर्थित हिजबुल्लाह से युद्ध नहीं करना चाहती हैं,लेकिन अगर लड़ाई छिड़ा तो किसी भी कीमत पर इजरायली सेना पीछे नहीं हटेगी, इसी क्रम में उनके द्वारा आगे भी कहा गया कि इजरायल प्रतिदिन 2 हजार रॉकेट्स की फायरिंग झेलने की क्षमता रखता है।
बताते चले कि मई 2021 में इजराइल की सेना फिलिस्तीन समर्थित आतंकी ग्रुप हमास के खिलाफ 11 दिन तक युद्ध लड़ चुकी है। इस युद्ध में हमास ने इजराइल पर करीब 4,400 रॉकेट फायर किए थे। इजराइल की सेना का दावा था कि उन्होंने 90% रॉकेट हमले आयरन डोम की मदद से हवा में ही नष्ट कर दिया गया था,इनमें से सिर्फ 300 रॉकेट ही इजरायल की धरती पर गिरे थे।
इसी कड़ी में आगे बताया गया कि उस समय दुश्मन की तरफ से रोजाना करीब 400 रॉकेट इजरायल पर फायर किए जाते थे। उन्होंने कहा कि हिजबुल्लाह से युद्ध होने पर उम्मीद हैं कि रोजाना इससे पांच गुना ज्यादा यानि करीब 2000 रॉकेट इजरायल पर फायर किए जा सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि 2006 में इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच हुए युद्ध में लेबनान के लगभग 1,200 लोग मारे गए थे। इनमें ज्यादातर आम नागरिक थे। इसके अलावा 1,60 इजराइली नागरिकों की भी मौत हुई थी। हालांकि,मरने वालों में ज्यादातर सैनिक हीं थे। फिर उन्होंनें आगे कहा कि हमने पिछले युद्ध से बहुत सीखा है।
फिलहाल इजरायल की सेना अपने दुश्मनों से लड़ने के लिए हमेशा पूरी तैयारी के साथ तैयार बैठी है।