एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

इजरायल में नकाबपोस फिलस्तीनयों के हमले के बाद पुलिस ने भी काउंटर में की प्रभावी कार्यवाही, जिससे कुछ हीं घंटों में स्थिति हुई नियंत्रित – रविशंकर मिश्र/अमरनाथ यादव


इजरायल की स्पेशल पुलिस फोर्स (सांकेतिक तस्वीर)

तेलअवीव/यरुशलम। इस्राइल के यरुशलम से रिपोर्ट सामने आ रही है कि शुक्रवार को प्रार्थना के बाद अचानक नकाबपोश कुछ फलस्तीनियों ने इजरायली पुलिस और मंदिर में मौजूद आम इस्राइलियों पर पत्थरों से हमला शुरू कर दिया,जहां काउंटर अटैक के जरिए इजरायली पुलिस ने भी इन अराजक तत्वों पर प्रभावी कार्यवाही की।

वहीं इस घटनाक्रम में इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने ट़्वीट कर कहा कि टेंपल माउंट और पूरे इस्राइल में शांति बहाल करने के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने आगे भी कहा कि इजरायल की फोर्स किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार हैं। उधर,अब तक सैकड़ों उपद्रवी को गिरफ्तार करने में फोर्स को बड़ी सफलता हाथ लगी है। वहीं इस दौरान तीन पुलिसकर्मियों को भी गंभीर चोटे आई है जिनका कि इलाज जारी है। इधर,फलस्तीन की तरफ से रेड क्रेसेंट ने भी कहा कि ज्यादातर लोग स्टन ग्रेनेड,रबर की गोलियों और पुलिस के डंडों से घायल हुए हैं।

इसी बीच इजरायल पुलिस की तरफ से दावा किया गया कि झड़प के कुछ घंटे बाद ही स्थिति काबू में कर लिया गया है,और यह भी कहा गया कि घटना में शामिल उपद्रवी को भी बड़ी संख्या में गिरफ्तार करने के बाद मंदिर को फिर से खोल दिया गया और करीब 60,000 लोग दोपहर में जुमे की मुख्य नमाज में भी शामिल हुए। फिलहाल लाॅ एंड आर्डर नियंत्रण में है और घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिये गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *