एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

इमरान खान किसी भी वक्त दे सकते हैं इस्तीफा, विदेशी साजिश में चीन का नाम आने पर चाइना ने अमेरिका की ओर किया ईशारा- रविशंकर मिश्र/अमरनाथ यादव


इमरान खान (फाईल फोटो)

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की सियासत इस समय अपने सबसे भयानक दौर में गुजर रही है,बताया जा रहा है कि पीएम इमरान खान ने देश के नाम अपने संबोधन कार्यक्रम को फिलहाल टाल दिया है। सूत्रों का कहना है कि पाक आर्मी चीफ और ISI चीफ से मुलाकात के बाद इमरान ने यह फैसला लिया। अब यह कहा जा रहा है कि इमरान खान बिना संबोधन के ही अपने पद से किसी भी वक्त इस्तीफा दे सकते हैं।

बताते चले कि पाकिस्तान में अपनी सरकार बचाने के लिए जी तोड़ कोशिश कर रहे इमरान खान ने एक बार फिर यू टर्न लिया। उन्होंने देश के नाम अपना संबोधन फिलहाल टाल दिया है। जहां इस दौरान सूत्रों का कहना है कि दोपहर के वक्त सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा और आईएसआई डीजी ने इमरान के घर जाकर उनसे मुलाकात की थी। इस मुलाकात के तुरंत बाद ऐसी खबर सामने आई है कि इमरान खान अब देश के नाम संबोधन नहीं करेंगे। अब संभावना जताई जा रही है कि इमरान खान बिना संबोधन के ही अपने पद को छोड़ सकते हैं।

वहीं इससे पहले दोपहर इमरान खान सरकार के साथ गठबंधन पार्टी MQM के दो नेताओं ने कैबिनेट से इस्तीफा देकर सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया। MQM पार्टी ने भी विपक्षी दलों के साथ इमरान की सरकार गिराने का मन बना लिया है। MQM के पार्टी बदलने के साथ ही इमरान सरकार संसद में अल्पमत में आ गई है। विपक्षी दल पीपीपी के नेता बिलावल भुट्टो ने दावा किया कि इमरान खान की पार्टी पीटीआई अब अल्पमत में आ गई है और ऐसे में अब उसे सरकार में रहने का हक नहीं है।

गौरतलब है कि पाकिस्तान में जारी सियासती तूफान के बीच अभी कुछ समय ऐसी रिपोर्ट सामने आई थी कि जिसमें दावा किया गया था कि इमरान खान की सरकार गिराने में विदेशी साजिश रची गई है जिसमें चीन का नाम सामने आ रहा था, चूंकि चीन का नाम इसलिए भी लिया जा रहा था कि चीन के एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट को इमरान खान ने प्रभावित किया था इसीलिए चीन हर हाल में इमरान खान की सरकार गिराने में रूचि रख रहा था,जहां इस साजिश से संबंधित दस्तावेज को पाक सुप्रीम कोर्ट के सामने पेश करने की तैयारी भी हो रही थी लेकिन इसी बीच जैसे ही चीनी साजिश की बात बाहर आई तो चीन ने सजिश में अमेरिका की ओर इशारा किया,फिलहाल पाकिस्तान में सियासती घटनाक्रम में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है। अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *