एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

इस्लामाबाद का बड़ा कबूलनामा आया सामने, कराची विस्फोट के बाद पाकिस्तान और चीन की दोस्ती पड़ी खतरें में, भारी संख्या में चीनी नागरिक भी छोड़ रहे हैं पाकिस्तान – विजयशंकर दूबे/रविशंकर मिश्र


बलूच विद्रोही संगठन का सांकेतिक तस्वीर।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के कराची विस्फोट में मारे गए चीनी नागरिकों को लेकर इस्लामाबाद से एक बड़ा दावा सामने आ रहा है जिसमें कहा गया है कि अब चीन और पाकिस्तान की दोस्ती खतरें में पड़ गई है। बता दे कि अभी हाल ही में कराची यूनिवर्सिटी में बलूचिस्तान विद्रोही संगठन से जुड़ी एक बुर्काधारी महिला ने आत्मघाती हमला करके तीन चीनी मूल के शिक्षकों समेत कुल 4 लोगों को मार दी थी,जहां इस घटना को लेकर चीन इस्लामाबाद से उसी समय से बेहद खफां है।

दरअसल,बीते तीन सालों में बलूच विद्रोही संगठन द्वारा चीनी नागरिकों के उपर पाकिस्तान में अब तक का यह चौथा हमला था। जहां इस चौथे हमलें को लेकर बीजिंग का पारा सातवें आसमान पर अभी भी चढ़ा हुआ है। जिसकी पुष्टि खुद पाकिस्तान के सुरक्षा मामलों की संसदीय समिति ने अपनी रिपोर्ट में की है। इस दौरान सीनेट डिफेंस कमिटी के चेयरमैन मुशाहिद हुसैन ने कहा कि पाकिस्तान की सुरक्षा व्यवस्था में चीन का भरोसा खत्म हुआ है।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पाकिस्तान के साांसद मुशाहिद ने कराची अटैक के बाद पिछले सप्ताह चीनी दूतावास में जाकर मुलाकात की थी और नागरिकों के मारे जाने पर संवेदना व्यक्त की थी।

बता दे कि इससे पहले भी बलूचिस्तान,खैबर पख्तूनख्वा में चीनी नागरिकों को बलूच विद्रोहियों द्वारा निशाना बनाया जा चुका है। इस कड़ी में पाक सांसद ने कहा कि इस हमले ने चीन के अंदर गहरी चिंता और निराशा पैदा की है। चीनी नागरिकों पर लगातार हमले जारी हैं और पाकिस्तान की ओर से जो फूलप्रूफ सिक्योरिटी की बात कही गई है,उसे गंभीरता से लागू नहीं किया जा सका है।

जहां अब पाकिस्तान की संसदीय समिति ने सरकार को चेतावनी देते हुए साफ किया है कि यदि इस तरह के अटैक जारी रहते हैं तो फिर चीनी ही नहीं बल्कि अन्य विदेशी निवेशक भी पाकिस्तान में अपनी भूमिका को लेकर एक बार फिर से सोचने पर विचार कर सकते हैं। वहीं कुछ अन्य रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि कराची यूनिवर्सिटी विस्फोट के बाद से बड़ी संख्या में चीनी वर्कर पाकिस्तान छोड़कर जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *