अफगान सेना के एक्स लेफ्टिनेंट जनरल सामी सादात (फाईल फोटो)
काबुल। बंदूक के दम पर अफगानिस्तान में बीते साल अगस्त में सत्ता हासिल करने वाले तालिबान के उपर अब नई आफत आने के संकेत मिलने शुरू हो गए हैं। बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स में अफगानी आर्मी के एक एक्स लेफ्टिनेंट जनरल के हवाले से दावा किया जा रहा है कि वह पूर्व सैनिकों और राजनेताओं के साथ मिलकर तालिबान के खिलाफ एक नये मिलीट्री आॅपरेशन की तैयारी पर हैं।
इस बीच यह भी साफ किया गया है कि तालिबान के हमले के दौरान दक्षिणी प्रांत हेलमंद में अफगानिस्तान के सरकारी सुरक्षा बलों की कमान संभालने वाले लेफ्टिनेंट जनरल सामी सादत ने कहा है कि बीते आठ महीने के तालिबान शासन ने कई अफगानिस्तानियों को विश्वास दिला दिया है कि सैन्य कार्रवाई ही आगे बढ़ने का एकमात्र तरीका है।
अफगानी आर्मी (सांकेतिक तस्वीर)
इस दौरान लेफ्टिनेंट जनरल सादात ने यह भी साफ किया कि उनका यह आॅपरेशन अगले महीने ईद के बाद शुरू हो सकता है। उनकी उसी समय अफगानिस्तान लौटने की योजना है। आगे भी उन्होंने कहां कि वह और अन्य लोग अफगानिस्तान को तालिबान से मुक्त कराना और एक लोकतांत्रिक व्यवस्था फिर से स्थापित करना सुनिश्चित करने के लिए अपनी शक्तियों के तहत सब कुछ करेंगे। इतना ही नहीं उन्होंने आगे भी बेहद संकल्पित स्वर में कहा कि “जब तक हमें अपनी आजादी नहीं मिलती, हम लड़ते रहेंगे।”
यहीं नहीं उन्होंने आगे यह भी कहा कि “तालिबान को यह देखने के लिए 12 महीने का समय दिया गया था कि क्या वे बदलेंगे, लेकिन दुर्भाग्य से, आप हर दिन जागते हैं तो देखते हैं कि तालिबान नये अत्याचार कर रहा है। हम तालिबान के खिलाफ नहीं हैं। अफगानिस्तान एक ऐसा देश होना चाहिए जहां हर किसी के लिए अनुकूल हो न कि केवल तालिबान के लिए।”
गौरतलब है कि बीते वर्ष के अगस्त महीने में तालिबान ने अफगानिस्तान पर अपना पूरा नियंत्रण कर लिया था, सिर्फ पंजशीर घाटी को छोड़कर, चूंकि पंजशीर नारदन एलाएंश आर्मी का हेडक्वार्टर्स था जहां कि काफी मशक्कत के बाद तालिबान को सफलता मिली थी। इसके बाद तालिबान ने तमाम झूठे वादे करके तमाम पूर्व अफसरों, व अन्य अफगानी नागरिकों को क्रूरता पूर्वक तरीके से कत्ल कर दिया, जिस वजह से अफगानियों में तालिबान के खिलाफ नफरत है। अब ऐसे में लेफ्टिनेंट जनरल सादात तालिबान के खिलाफ जिस आॅपरेशन को लीड करने की बात कर रहे हैं उसमें सफलता की कितनी गारंटी है ? यह तो आने वाला वक्त हीं बता सकता है।