ब्रेकिंग न्यूज़

उत्तर कोरिया ने विध्वंसक पोत से मिसाइलों का परीक्षण किया, किम जोंग-उन खुश नजर आए

प्योंगयांग, 30 अप्रैल(हि.स.)। उत्तर कोरिया ने अपने नए विध्वंसक पोत से मिसाइलों का परीक्षण किया। यह 5,000 मीट्रिक टन का बहुउद्देशीय विध्वंसक पोत है। उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन ‘चो ह्योन श्रेणी’ के इस पोत के हथियारों का परीक्षण करने से खुश नजर आए। उन्होंने इस मौके पर नौसेना के परमाणु हथियारों के निर्माण में तेजी लाने का आह्वान किया। किम जोंग-उन ने कहा कि समुद्री रक्षा क्षमताओं को मजबूत करने का समय आ गया है।

राज्य मीडिया संवाद समिति कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) ने बुधवार को बताया कि यह उत्तर कोरिया के नौसैनिक आधुनिकीकरण में बड़ा कदम है। इसे रूस की तकनीकी सहायता से विकसित किया गया है। चो ह्योन श्रेणी का विध्वंसक पोत ह्वासन श्रेणी की क्रूज मिसाइल प्रणाली से लैस है। इसे संभावित रूप से परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम बताया गया है। दक्षिण कोरिया के सैन्य विशेषज्ञों का कहना है कि यह सुपरसोनिक मिसाइल प्रणाली, चरणबद्ध रडार और एकीकृत वायु रक्षा प्रणाली से सुसज्जित है।

इस बीच, दक्षिण कोरिया के एकीकरण मंत्रालय ने बुधवार को कुछ तस्वीरें जारी कीं। इनसे पता चलता है कि उत्तर कोरिया ने रूस के साथ तुमेन नदी की सीमा के पास भूमि को समतल करना शुरू कर दिया है। माना जा रहा है कि उत्तर कोरिया तुमेन नदी पर वाहनों की आवाजाही के लिए पुल बनाने के लिए भूमि पूजन समारोह की तैयारी कर रहा है। वर्तमान में एक रेलवे पुल उत्तर कोरिया के तुमेन नदी स्टेशन और रूस के खासन स्टेशन को जोड़ता है, लेकिन वाहनों के लिए कोई पुल नहीं है। यह परियोजना पिछले साल जून में किम जोंग-उन और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच शिखर सम्मेलन के दौरान हुए समझौतों से उपजी है। नए पुल का निर्माण मौजूदा रेलवे क्रॉसिंग से लगभग 415 मीटर नीचे की ओर किया जाएगा। इसके 2026 के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *