8 दिसंबर को हुए हेलिकॉप्टर क्रैश के दौरान (फाईल फोटो)
नई दिल्ली। बीते 8 दिसंबर को तमिलनाडु के नीलगिरि जिले के कुन्नुर में CDS जनरल बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर क्रैश की जांच रिपोर्ट आने वाले दो सप्ताह में पूरी होने की संभावना है। बता दें कि इस हादसे में CDS जनरल विपिन रावत समेत कुल 14 लोगों की मौत के विभिन्न कारणों की जांच के लिए रक्षा मंत्रालय की ओर से गठित त्रिकोणीय जांच कमेटी अगले दो सप्ताह के भीतर अपनी जांच पूरी कर सकती है। इस कड़ी में एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी के हवाले से शनिवार को कहा गया कि इस हादसे के वजहों की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इनक्वायरी जारी है। जहां सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर हर जांच की जा रही है।
दिवंगत CDS जनरल विपिन रावत (फाईल फोटो)
एअर फोर्स चीफ ने मीडिया से बातचीत के दौरान साफ किया कि इस हादसे की अत्यंत गंभीरता पूर्वक जांच चल रही है,जो कि बेहद संवेदनशील है,जिस वजह से अभी इस बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता।
वहीं शीर्ष सूत्रों के हवाले से यह जानकारी सामने आई है कि जांच दल गवाहों के बयान दर्ज कर रहा है, जिसमें तमिलनाडु के नीलगिरी जिले में दुर्घटनास्थल के पास घटनास्थल पर मौजूद लोग शामिल थे। जो कि आने वाले अगले दो सप्ताह में जांच पूरी होने की संभावना है।