ब्रेकिंग न्यूज़

एयर मार्शल बालकृष्णन मणिकण्टन ने संभाला कमांडिंग-इन-चीफ का पद

प्रयागराज,1 मई (हि.स.)। एयर मार्शल बालकृष्णन मणिकण्टन ने गुरुवार, एक मई को मध्य वायु कमान के कमांडिंग-इन-चीफ का पद भार ग्रहण किया। वह राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज, रक्षा प्रबंधन कॉलेज एवं राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज के पूर्व छात्र रहे हैं।

मध्य वायु कमान प्रयागराज के पीआरओ शान्तनु प्रताप सिंह ने बताया कि एयर मार्शल बालकृष्णन मणिकण्टन ने भारतीय वायु सेना में सात जून 1986 को कमीशन प्राप्त किया था। वह हेलीकाप्टर के प्रशिक्षित एवं अनुभवी उड़ान अनुदेशक हैं और 5500 घंटो से अधिक उड़ान का अनुभव प्राप्त है। उन्हें परम विशिष्ट सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल व वायु सेना मेडल मिल चुके हैं।

उन्होंने बताया कि 38 वर्षों से अधिक के अपने सेवा काल के दौरान एयर मार्शल ने कई क्षेत्रों में कार्य एवं पदभार ग्रहण किया। पश्चिम वायु कमान में आपने एमआई-17वी हेलीकाप्टर और बमरौली तथा लेह (लद्दाख) में तो एयरबेस को कमान किया। वह पश्चिम वायु कमान के वरिष्ठ वायु स्टॉफ अफसर भी रहे हैं। वर्तमान में मध्य वायु कमान में पदभार ग्रहण करने से पूर्व एयर मार्शल दक्षिण वायु कमान के कमांडिंग-इन-चीफ पद पर रह चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *