काठमांड , 23 अप्रैल (हि.स.)। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से टेलीफोन पर बातचीत की है।
इस बात की जानकारी देते हुए ओली ने एक्स पर लिखा है कि प्रधानमंत्री से टेलीफोन पर बात करके उन्हें आतंकवादी हमले में हुई जनहानि पर अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट की। ओली ने फोन वार्ता के दौरान मोदी के समक्ष ऐसे जघन्य कृत्यों के विरुद्ध नेपाल की भारत के साथ अटूट एकजुटता दोहराई। साथ ही नेपाली नागरिक की मृत्यु पर उनकी संवेदनाओं के लिए आभार भी व्यक्त किया।