एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

कनेडियन तस्कर के तीन गुर्गे ढाई किलो हेरोइन व 42 लाख ड्रग मनी के साथ गिरफ्तार

चंडीगढ़,  (हि.स.)। पंजाब पुलिस के काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई) अमृतसर ने कनाडा स्थित नशा तस्कर सोनू द्वारा चलाए जा रहे एक अंतरराष्ट्रीय नार्को-तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इसके भारत स्थित तीन गुर्गों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2.5 किलो हेरोइन और 42 लाख रुपये ड्रग मनी बरामद की है।

पंजाब पुलिस के महानिदेशक गौरव यादव ने सोमवार को बताया कि तरनतारन के सराय अमानत खान निवासी अजयपाल सिंह उर्फ अजय, अमृतसर के भगतांवाला निवासी हरदीप सिंह और तरनतारन के अलीपुर निवासी मिलाप सिंह को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से काले रंग की मोटरसाइकिल (पीबी 02सी वाई 6917) और सफेद रंग की टोयोटा फॉर्च्यूनर कार (एचआर 26डी वाई 5140) को भी जब्त किया है।

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि सीआई अमृतसर की पुलिस टीमों को कनाडा स्थित सोनू नामक व्यक्ति के बारे में विश्वसनीय जानकारी मिली थी, जो पंजाब स्थित अपने साथियों की मदद से नशा तस्करी रैकेट चला रहा था।

मिली जानकारी के अनुसार उसके दो साथी अजयपाल सिंह और हरदीप सिंह ने हाल ही में हेरोइन की खेप प्राप्त की थी और वे लिंक रोड से अपने मोटरसाइकिल पर अड्डा खास से खुरमनियां की ओर जा रहे थे, ताकि हेरोइन की खेप पहुंचाई जा सके। इस सूचना पर सीआई अमृतसर की पुलिस टीमों ने अमृतसर-बठिंडा हाईवे पर गांव अलीपुर के पास दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से 2.5 किलो हेरोइन बरामद करने के बाद

डीजीपी ने कहा कि गिरफ्तार किए गए आरोपितों ने खुलासा किया कि वे ड्रग मनी अपने एक अन्य साथी मिलाप सिंह को सौंपने वाले थे।

सीआई अमृतसर की टीम ने इनके पास से 42 लाख रुपये की ड्रग मनी और एक करेंसी गिनने वाली मशीन भी बरामद की है।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि दोनों तस्कर एक संगठित नेटवर्क का हिस्सा थे, जो अपने हैंडलर से हेरोइन की खेप प्राप्त कर स्थानीय पार्टियों को सप्लाई करते थे। इसका भुगतान हवाला चैनलों के माध्यम से किया जाता था। उन्होंने कहा कि इस संबंध में आगे की जांच जारी है और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां होने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *