काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल स्थित देहमाजांग चौक के पास आज सुबह एक भीषण बम विस्फोट हुआ, बम विस्फोट में कितने लोग मारे गए और कितने घायल इसकी रिपोर्ट तालिबान द्वारा अभी तक जारी नहीं किया गया है।
बताते चले कि काबुल के देहमाजांग इलाके में सुबह 7.50 बजे एक जोरदार धमाका हुआ,धमाके आवाज से लोगों में दहशत फैल गई। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि यह कार बम विस्फोट हो सकती है। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार तालिबान सुरक्षा बल के वाहन विस्फोट वाले इलाके की ओर दौड़ रहे थे।
वहीं एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार बताया गया है कि तालिबान लड़ाकों को संभावित हमले के बारे में पहले ही सतर्क कर दिया गया था,क्योंकि उन्होंने मंगलवार को काबुल शहर में कई चौकियों की स्थापना की और शहर में अलग-अलग स्थानों पर मुख्य सड़कों से गुजरने वाले हर वाहन की जांच की थी। फिलहाल तालिबान प्रशासन द्वारा इस विस्फोट के विषय में किसी भी तरह की जानकारी देने से साफ इनकार कर दिया है।