एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

काबुल में हुआ भीषण बम विस्फोट, नही जारी किया गया हताहतों की संख्या, तालिबान ने घटना की जानकारी देने से किया साफ इंकार -राजेंद्र दूबे (स्पेशल एडिटर)

secretopreation

काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल स्थित देहमाजांग चौक के पास आज सुबह एक भीषण बम विस्फोट हुआ, बम विस्फोट में कितने लोग मारे गए और कितने घायल इसकी रिपोर्ट तालिबान द्वारा अभी तक जारी नहीं किया गया है।

India is threatened by this new terrorist organization named Tehreek-e-Taliban

बताते चले कि काबुल के देहमाजांग इलाके में सुबह 7.50 बजे एक जोरदार धमाका हुआ,धमाके आवाज से लोगों में दहशत फैल गई। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि यह कार बम विस्फोट हो सकती है। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार तालिबान सुरक्षा बल के वाहन विस्फोट वाले इलाके की ओर दौड़ रहे थे।

Drone attack on Saudi airport

वहीं एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार बताया गया है कि तालिबान लड़ाकों को संभावित हमले के बारे में पहले ही सतर्क कर दिया गया था,क्योंकि उन्होंने मंगलवार को काबुल शहर में कई चौकियों की स्थापना की और शहर में अलग-अलग स्थानों पर मुख्य सड़कों से गुजरने वाले हर वाहन की जांच की थी। फिलहाल तालिबान प्रशासन द्वारा इस विस्फोट के विषय में किसी भी तरह की जानकारी देने से साफ इनकार कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *