वाशिंगटन, 24 अप्रैल (हि.स.)। यूक्रेन की राजधानी कीव पर रूस द्वारा किए गए भीषण मिसाइल और ड्रोन हमलों के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को सार्वजनिक रूप से कड़ी चेतावनी दी है। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर पोस्ट करते हुए कहा, “मुझे कीव पर रूसी हमलों से बहुत निराशा है। यह बिल्कुल अनावश्यक है और समय भी बेहद खराब है। व्लादिमीर, बस करो! हर हफ्ते 5000 सैनिक मारे जा रहे हैं। आइए अब शांति समझौता पूरा करें!”
ट्रंप की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब रूस ने कीव पर कई घंटों तक मिसाइलों और ड्रोन से हमला किया, जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई और 70 से अधिक लोग घायल हुए। इसे पिछले जुलाई के बाद शहर पर सबसे घातक हमला माना जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि यह हमले तब हुए हैं जब यूक्रेन और रूस के बीच शांति वार्ता को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रयास तेज हो रहे हैं। ट्रंप की यह टिप्पणी उनके आम तौर पर पुतिन के प्रति नरम रुख से बिल्कुल अलग माना जा रहा है और इससे संकेत मिलता है कि अमेरिका की राजनीतिक फिजा में भी इस संघर्ष को लेकर गहरी चिंता है।