कीव/वाशिंग्टन। रूस-यूक्रेन के बीच जंग का आज 35वां दिन है। हालांकि युद्ध की आंच तब कुछ कम होती नजर आई जब रूसी सैनिकों के कीव से पीछे हटने खबर आई, लेकिन यूक्रेन आर्मी के जनरल स्टाफ का कहना है कि रूस यूक्रेनी आर्मी का ध्यान भटकाने के लिए सिर्फ कुछ यूनिट्स का रोटेशन कर रहा है।
तो वहीं दूसरी तरफ अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि कीव के आसपास दिख रही रूसी सेना की मूवमेंट,उसकी वापसी का नहीं,बल्कि रीडिप्लॉयमेंट यानी सैनिकों की नए सिरे से तैनाती का संकेत दे रही है।
बताते चले कि मंगलवार को इस्तांबुल में रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधियों के बीच शांति वार्ता के कड़ी में हुई बातचीत बेहद सकारात्मक रही जिसके बाद यूक्रेन की राजधानी कीव पर पिछले कई दिनों से घेरा डाले हुई रूसी फौज अब वहां से हटना शुरू कर दी यहीं नहीं यूक्रेन के कई फ्रंट पर रूसी हमलों की तीव्रता में कमी भी देखी जा रही है,रूसी फौज की मूवमैंट में अचानक हुए बदलाव को इस्तांबुल बातचीत से जोड़कर देखा जा रहा है लेकिन यूक्रेन आर्मी के जनरल स्टाफ द्वारा रूसी सेना के इस मूवमैंट को ध्यान भटकाने वाली कार्यवाही करार दिये जाने तथा वहीं अमेरिकी अधिकारियों द्वारा भी इसे एक घातक साजिश के तहत रीडिप्लायमेंट की मूवमैंट करार करना यूक्रेन के लिए बेहद चिंताजनक व हैरानी भरा होगा।