सांकेतिक तस्वीर।
नई दिल्ली/बेंगलुरू। बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलिकॉप्टर दुर्घटना में 14 लोगों में से जीवित बचे एकलौते क्रू ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को बेहतर इलाज के लिए गुरुवार को वेलिंगटन से सुलूर के रास्ते बेंगलुरु ले जाया जा रहा है।
सूत्रों का कहना है कि उनकी हालत गम्भीर है,लेकिन स्थिर है। इस दौरान आगे यह भी कहा गया कि ग्रुप कैप्टन सिंह का अबतक तक तीन बार ऑपरेशन हो चुका है।
बताते चले कि बुधवार को दोपहर में हेलिकॉप्टर एमआई-17वी5 के दुर्घटना हो जाने पर हैलीकॉप्टर में सवार CDS जनरल बिपिन रावत,उनकी पत्नी मधुलिका और अन्य सैन्य अधिकारियों व जवानों समेत कुल 13 लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे में मात्र एकलौते ग्रुप कैप्टन सिंह ही घायलावस्था में जीवित बचे थे,जिनका कि अभी ईलाज जारी है।
ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के बारें में एक और रिपोर्ट सामने आई है जिसमें बताया जा रहा है कि ये वहीं ग्रुप कैप्टन सिंह है जिन्होंनें बीते पिछले साल तेजस विमान की परीक्षण उड़ान के दौरान आई बड़ी तकनीकी खामी के बाद विमान को आपातकालीन स्थिति में लैंडिंग करने के दौरान प्लेन को भी सुरक्षित उतार लिये और खुद वह बाल-बाल बच गए थे। जहां उनकी इस बहादुरी व उत्तम कुशलता के लिए उन्हें इसी साल शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था।