एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

खूंखार आतंकी संगठन IS(K) ने जारी किया धमकी, शिया समुदाय के मुस्लिमों को ढूँढ-ढूँढकर किया जायेगा उनका कत्ल – राजेंद्र दूबे (स्पेशल एडिटर)

काबुल। एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि आतंकी संगठन आई एस (के) ने धमकी जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि शिया मुस्लिमों का सरेआम कत्ल किया जायेगा। दावे में यह भी कहा गया है कि शिया मुसलमान जहां भी होंगे,उन्हें ढूंढकर मारा जायेगा, इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया ने एक बयान में कहा है कि शिया मुसलमान खतरनाक हैं और उन्हें हर जगह निशाना बनाया जाएगा।

India is threatened by this new terrorist organization named Tehreek-e-Taliban

एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक इस आतंकी समूह के साप्ताहिक समाचार पत्र अल-नबा ने यह चेतावनी प्रकाशित की है। इसमें आगे यह भी लिखा है कि शिया मुसलमानों को उनके घरों को भी निशाना बनाया जाएगा।

Taliban militants gunned down the police chief of Badghis province

उल्लेखनीय है कि अफगानिस्तान के कंधार प्रांत में बीते शुक्रवार को एक शिया मस्जिद में हुए एक शक्तिशाली विस्फोट के बाद यह चेतावनी जारी की गई है, इस आत्मघाती हमले में 60 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी,जबकि 80 से अधिक लोग घायल हुए थे। इस आतंकी हमले का दावा आईएस ने किया था। इसी क्रम में 8 अक्टूबर को भी अफगानिस्तान के कुंदुज में एक शिया मस्जिद पर हुए एक और आतंकवादी हमले में 100 से अधिक लोग मारे गए थे और कई घायल भी हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *