Uncategorized

गाजा पर इजराइल के हवाई हमले में 38 लोगों की मौत

दीर अल-बलाह, 25 मई (हि.स.)। गाजा में बीते 24 घंटों में इजराइल के हवाई हमलों में कम से कम 38 लोगों की जान गई है, जिनमें एक महिला और उसके दो बच्चे भी शामिल हैं जो एक अस्थायी शिविर में शरण लिए हुए थे। स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। उत्तरी गाजा के अस्पतालों तक पहुंच अवरुद्ध होने के कारण दो दिनों से वहां के हताहतों का आंकड़ा उपलब्ध नहीं हो सका है।

देर अल-बलाह और उत्तर में जबालिया क्षेत्रों में हुए ताजा हमलों में भी लोगों की जान गई। इन हमलों में एक ही परिवार के कई सदस्य मारे गए हैं।

इजराइल का कहना है कि वह नागरिकों को नुकसान पहुंचाने से बचने का प्रयास करता है और हमास को नागरिक इलाकों में छिपकर हमले करने का दोषी ठहराता है।

गंभीर चिंता की बात यह है कि इज़राइल गाजा पर पूर्ण नियंत्रण और वहां की आबादी के “स्वैच्छिक प्रवासन” की योजना बना रहा है, जिसे अंतरराष्ट्रीय समुदाय और फिलिस्तीनी प्रतिनिधियों ने खारिज कर दिया है।

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, मार्च से अब तक इजराइली हमलों में 3,785 लोग मारे जा चुके हैं। वहीं, अक्टूबर 2023 से अब तक मृतकों की संख्या 53,000 से अधिक बताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *