ADG लाॅ एंड आर्डर प्रशांत कुमार
लखनऊ। हाल के दिनों में यूपी के गोरखपुर शहर में स्थित गोरखनाथ मंदिर पर हमला करने वाले आरोपी मुतरजा के बारे में यूपी पुलिस के एडीजी लाॅ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने शनिवार को कई चौंकानें वाले दावा किये है। जिसमें उन्होंने कहा कि आरोपी देश के बाहर मौजूद विभिन्न खूंखार आतंकी संगठनों के संपर्क में था। इसके अलावा उन्होंने आरोपी के बारे में और भी जानकारियां साझा की।
ढंके हुए मुंह वाला आरोपी मुतरजा
प्रशांत कुमार ने बताया कि आरोपी से यूपी एटीएस की पूछताछ में पता चला है कि आरोपी मुर्तजा ने अमेरिका और यूरोपीय देशों में मौजूद आईएसआईएस से जुड़ें संगठनों और उसके समर्थकों की मदद के लिए साढ़े आठ लाख रुपये भी भेजे थे। इसके साथ ही AK-47 व अन्य घातक हथियारों से जुड़े विडियो भी उन आतंकी संगठनों से इस आरोपी के साथ शेयर किया गया था। इस दौरान आरोपी के पास से मोबाइल, लैपटॉप व खूंखार आतंकी संगठन ISIS से संबंधित तमाम विडियो भी आरोपी के मोबाइल व लैपटॉप मौजूद मिले है इसके साथ ही तमाम प्रतिबंधित आतंकी संगठनों से संबंधित साहित्य भी बरामद हुआ है।
गौरतलब है कि हाल ही में गोरखनाथ मंदिर पर हमले का आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी बड़ी वारदात को अंजाम देने की कोशिश में उसने मंदिर के दक्षिण गेट पर तैनात पुलिसकर्मीयों पर जानलेवा हमला किया था और उसकी राइफल भी छीनने की कोशिश की थी। जहां मौजूद अन्य पुलिसकर्मीयों ने बड़े मुश्किल से इस आरोपी को काबू में किये जहां बाद में यूपी एटीएस ने प्रकरण की गंभीरता से जांच शुरू की।