भारतीय सैनिक (फाईल फोटो)
श्रीनगर। जम्मू/कश्मीर में रविवार को ज्वाईंट फोर्स को इंटल रिपोर्ट मिला कि दक्षिण कश्मीर जिले के अवंतीपोरा के बारगाम इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी है,जहां तत्काल फोर्स हरकत में आई और इलाके को सील करते हुए,तलाशी अभियान शुरू किया गया,सर्च के दौरान आतंकियों ने फोर्स पर फायरिंग शुरू कर दी।
जवाबी कार्रवाई के दौरान एक आतंकवादी मारा गया। मारे गए आतंकी की शिनाख़्त अब तक नहीं हो पायी है,मसलन वह किस आतंकवादी संगठन से जुड़ा था, इसका पता लगाया जा रहा है। फिलहाल इलाकें में आॅपरेशन अभी भी जारी है, क्योंकि आॅपरेशन में शामिल फोर्स को इलाके में और भी आतंकियों की छिपे होने की संभावना है, इसलिए आपरेशन को लगातार जारी रखने का निर्णय लिया गया है जो कि बदस्तूर जारी है।