भारतीय सेना के जवान (फाईल फोटो)
श्रीनगर। इंटल इनपुट के आधार पर सर्च ऑपरेशन के दौरान ज्वाईंट फोर्स ने जम्मू-कश्मीर के कुलगाम और अनंतनाग जिलों में अलग-अलग मुठभेड़ों में 6 आतंकवादियों को मार गिराने में बड़ी सफलता हासिल की है। मारे गए इन आतंकियों में सभी पाक समर्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सक्रिय सदस्य बताये जा रहे हैं। इनमें अभी तक सिर्फ 4 आतंकियों की ही पहचान हो सकी है,जिनमें 2 पाकिस्तानी और 2 स्थानीय निवासी हैं। इस शूट आउट को लेकर कश्मीर जोन के IG विजय कुमार ने बड़ी फोर्स की बड़ी उपलब्धि करार दिया है।
बता दें कि फोर्स के साथ पहली मुठभेड़ साउथ कश्मीर के अनंतनाग जिले के नौगांव शाहबाद में हुई। इस शूट आउट के दौरान एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया,इस दौरान हुई भीषण गोलाबारी में तीन आतंकी मारे गए, जिनमें एक पाकिस्तानी है। मारे गए आतंकियों के पास से एक M-4 और 2 AK-47 आॅटोमैटिक राइफलें भी बरामद हुई हैं।
इस दौरान कश्मीर जोन के IG विजय कुमार ने बताया कि कुलगाम में पुलिस,सेना और CRPF की एक संयुक्त टीम ने इंटल इनपुट के आधार पर इलाकें में सर्च ऑपरेशन जारी किया,जहां इस सर्च के दौरान छिपे आतंकियों ने सर्च में शामिल फोर्स पर गोलाबारी शुरु कर दिया, जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकियों को मारा गिराया गया, बताया जा रहा है कि इलाके में एक और आतंकी के छिपे होने का अंदेशा है। हालांकि अभी भी सर्च ऑपरेशन चल रहा है।
बीते शनिवार को भी जम्मू-कश्मीर में अवंतीपोरा जिले के त्राल इलाके में मुठभेड़ में 2 आतंकी मारे गए। शनिवार को ही शोपियां के चौगाम इलाके में एनकाउंटर में 2 आतंकी मारे गए थे। शुक्रवार को भी सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर हुआ था। इस तरह जम्मू-कश्मीर में पिछले 36 घंटे चले आॅपरेशन के दौरान कुल 5 आतंकी मारे गए थे।
वहीं घाटी के शोपियां में मारे गए दोनों आतंकी पाक समर्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए थे। मौके से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया।