एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

घाटी में गैर कश्मीरियों पर आतंकी हमलों की जिम्मेदारी लेते हुए यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ने जारी किया धमकी, तत्काल गैर कश्मीरी हमारी जमीन छोड़ दे वर्ना भुगतना होगा अंजाम, धमकी पर सुरक्षा ऐजेंसियां हुई चौकन्ना – राकेश पांडेय (स्पेशल एडिटर)

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में बीते रविवार को गैर कश्मीरीयों पर हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी लेते हुए यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ने धमकी जारी किया है कि कश्मीर से तत्काल गैर राज्यों के नागरिक कश्मीर को खाली कर दे वर्ना इन पर हमला जारी रहेगा। बताते चले कि यह धमकी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बताया जा रहा है कि यह धमकी भरें बयान यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ने इसलिए दिया है कि यह हमला हिंदुत्ववादी ताकतों की ओर से मुस्लिमों को लिंच किए जाने के जवाब में है। लिबरेशन फ्रंट ने कहा कि बीते एक साल में बिहार में ही 200 मुस्लिमों को लिंच करके मारा गया है। यही नहीं इस दहशतगर्द संगठन ने जम्मू-कश्मीर से बाहर के लोगों को लौट जाने की धमकी दी है। यूएलएफ के प्रवक्ता उमर वानी ने कहा, ‘हम पहले ही चेतावनी दे चुके हैं कि बाहरी लोग हमारी धरती से चले जाएं, वरना उन्हें अंजाम भुगतना होगा। निर्दोष नागरिकों पर भारतीय फोर्सेज की ओर से किए गए हमलों के जवाब में ये अटैक किए गए हैं।

इससे पहले भी यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट और द रेजिस्टेंस फोर्स ने स्थानीय नागरिकों और बाहरी लोगों पर हमले की जिम्मेदारी ली थी। रविवार रात से ही सुरक्षा बल कश्मीर घाटी में बाहरी मजदूरों को सुरक्षित स्थानों में पहुंचाने में लगे हैं। गांदरबल, सोपोर और दक्षिण कश्मीर के अन्य इलाकों से मजदूरों को सुरक्षा बल सुरक्षित स्थानों में ले जा रहे हैं।

वहीं एक अधिकृत सूत्र ने कहा कि बहुत से बाहरी मजदूरों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है। तीन गैर-स्थानीय मजदूरों को कुलगाम के वानपोह इलाके में आतंकियों ने निशाना बनाया था। इनमें से दो की तत्काल मौत हो गई थी, जबकि एक को अनंतनाग के अस्पताल में एडमिट कराया गया है।

उल्लेखनीय है कि बीते 24 घंटे में कश्मीर घाटी में बाहरी लोगों पर हुआ यह तीसरा आतंकी हमला था। इससे पहले बिहार के ही एक स्ट्रीट वेंडर और यूपी के एक कारपेंटर की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। ये दोनों हमले शनिवार की शाम को किए गए थे। इस महीने अब तक 11 नागरिकों को आतंकवादी निशाना बना चुके हैं।
फिलहाल कश्मीर में सुरक्षाबलों द्वारा घाटी में मौजूद गैर राज्यों के नागरिकों व अन्य की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *