सांकेतिक तस्वीर।
लंदन। अक्सर चीन की तमाम साजिशों की रिपोर्ट सामने आती हीं रहती है,जिसको लेकर दुनिया का एक बड़ा वर्ग अपने चिंताएं जाहिर करता रहता है लेकिन चीन पर इसका रत्ती भर फरक नहीं है। इसी कड़ी चीन की एक और साजिश सामने आई है,जिसमें दावा किया गया है कि चीन गुप्त रूप से कुछ खास तरीकों की मिसाइलें विकसित कर रहा है,और इन मिसाइलों को वह जहाजों के कंटेनरों में छिपा सकता है ताकि उनकी दुनियाभर के बंदरगाहों के माध्यम से तस्करी की जा सके,साथ ही उन्हें बिना किसी चेतावनी के लॉन्च भी किया जा सके। एक मीडिया रिपोर्ट में चीन की इस करतूत का पर्दाफाश किया गया है,दावे के अनुसार बताया जा रहा है कि चीन द्वारा इन मिसाइलों का विकास युद्धपोतों का एक नया बेड़ा हासिल करने के समान है,और इन मिसाइलों जिन कंटेनरों में रखनें का प्लान है वे सामान्य कंटेनरों की तरह ही दिखाई देते हैं,ऐसे में इन मिसाइलों को इन कंटेनरों के माध्यम से दुनिया के किसी भी हिस्सों में आसानी से पहुंचाया जा सकता है।
इस रिपोर्ट में यह भी साफ किया गया है कि चीन इन मिसाइलों को दुश्मन के बंदरगाहों पर पहुंचाकर दुश्मन पर सरप्राईज अटैक भी आसानी से कर सकता है।
वहीं इंटरनेशनल असेसमेंट एंड स्ट्रैटेजी सेंटर ने साफ किया है कि इस बात की पूरी संभावना है कि चीन के पास स्टील्थ मिसाइलें हैं।
वहीं एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार बताया गया है कि असैन्य जहाजों पर गुप्त रूप से हथियार लोड करना अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है।
गौरतलब है कि चीन की हरकतों को लेकर दुनिया का एक बड़ा वर्ग अमेरिका के लीडरशिप में बेहद सतर्क एवं चिंतित भी है, दरअसल चीन की हरकतें वैश्वविक शांति के लिए बड़ा खतरा साबित होती दिख रही है। हालांकि चीन के दुश्मन देश अपनी खुफिया ऐजेंसियों को सतर्क कर दिये है और इन ऐजेंसियों के माध्यम से चीन की सारी हरकतों पर नियमित नजर भी रखी जा रही है।