फाइनल रिपोर्ट

छत्तीसगढ़ पुलिस का मोस्ट वांटेड 50 लाख का इनामिया नक्सली अब नहीं रहा, किडनी की बिमारी से हो गई मौत, नक्सल मूवमैंट को बड़े झटके के रूप में देख रही है सुरक्षा ऐजेंसियां – हेमंत सिंह (स्पेशल एडिटर)

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल मूवमैंट को बड़ा झटका लगा है, खबर आ रही है कि 50 लाख रुपये का इनामी नक्सली नेता हकीराजू हरगोपाल उर्फ अक्की राजू (63) की मौत हो गई। उसकी मौत की पुष्टि बस्तर IG सुंदरराज पी और नक्सली संगठन ने भी की है। नक्सलियों की ओर से जारी पत्र में बताया गया है कि अक्की राजू लंबे समय से किडनी की बीमारी से पीड़ित था,और इलाज के दौरान वह मर गया। मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ पुलिस ने उसके ऊपर 50 लाख रुपए का इनाम रखा था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नक्सलियों की तरफ से जारी किए गए पत्र में जानकारी दिया गया है कि अक्कीराजू हरगोपाल की मौत 14 अक्टूबर की सुबह 6 बजे हुई है। उसके शव को दफना दिया गया है। अक्की राजू नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी का मेंबर था। उसकी शादी नक्सली सिरीशा से हुई थी। दोनों का एक बेटा भी था मुन्ना उर्फ पृथ्वी,जो कि बीते साल 2018 में रामगुड़ा में एक एंकाउटर में मार दिया गया था।
US Navy's MH-60 Sea Hawks Crashed

एक अन्य जानकारी के मुताबिक हरगोपाल का जन्म साल 1958 में आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले के पलनाड़ क्षेत्र में हुआ था। उसके पिता स्कूल टीचर थे। हरगोपाल ने भी पोस्टग्रेजुएशन किया और फिर अपने पिता के साथ पढ़ने लगा। इस बीच साल 1978 में 20 साल की उम्र में वह नक्सलियों के संपर्क में आया। इसके 4 साल बाद वह पूरी तरह से नक्सली संगठन में शामिल हो गया था।
India is threatened by this new terrorist organization named Tehreek-e-Taliban

बताया जा रहा है कि साल 2000 में अक्की राजू को आंध्र प्रदेश के लिए नक्सलियों ने राज्य सचिव चुना। फिर साल 2004 में आंध्र प्रदेश सरकार ने अंतर पार्टी वार्ता के दौरान नक्सली प्रतिनिधि मंडल से वार्ता की। इसका नेतृत्व अक्की राजू ने किया था। वार्ता के दौरान सामाधान नहीं निकला और अक्की राजू को हिरासत में ले लिया गया। इसके बाद उसे केंद्रीय समिति ने दूसरी तह शिफ्ट कर दिया था।
फिलहाल,इस नक्सली की मौत से नकसल मूवमैंट को बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *