यूक्रेन के दावें के अनुसार ब्लैक-सी में दुश्मन का यही क्रूज तैनात था,फोटो साभार- (सोशल मीडिया)
कीव/मॉस्को। रूस-यूक्रेन के बीच जारी भीषण लड़ाई अब अपने 50वें दिन में पहुंच चुकी है,जहां इस दौरान रुसी हमले में यूक्रेन के कई शहर भयानक रूप से बर्बाद हो चले है, भारी नुकसान का सामना करते हुए भी यूक्रेन दुश्मन के सामने सरेंडर नहीं कर रहा है,वहीं यूक्रेन भी काउंटर अटैक में दुश्मन को कई फ्रंट पर नाकों चने चबवाने पर मजबूर कर दिया है। जहां इस बीच बेहद हैरान कर देने वाली रिपोर्ट सामने आ रही है जिसमें दावा किया गया है कि यूक्रेन की सेना ने एक मिलीट्री काउंटर आॅपरेशन के दौरान ब्लैक-सी में तैनात रूसी मिसाइल क्रूजर को तबाह कर दिया है,जहां यूक्रेन के हमले के बाद पूरी क्रूजर आग के ढेर में तबदील हो गई, बता दें कि यूक्रेन की तरफ से इस आॅपरेशन की तस्वीर भी जारी की गई है। वहीं विशेषज्ञ यूक्रेन के इस आॅपरेशन में रुसी युद्धपोत को बर्बाद किये जाने पर अब तक के इस लड़ाई में यूक्रेन की बढ़ी उपलब्धि मान रहे हैं,हालांकि क्रेमलिन इस दावें को खारिज करता नजर आया।
दावें के अनुसार हमले के बाद भयानक आग की लपटों में रुसी क्रूज शिप फोटो, साभार- (सोशल मीडिया)
बता दें कि इस हमले में अभी तक क्रूज पर तैनात किसी भी सैनिक के हताहत होने की सूचना सामने नहीं आई है। चूंकि रूसी फौज का कहना है कि सभी को समय पर बचा लिया गया था। हालांकि आग से क्रूज को काफी नुकसान पहुंचने की बात कही जा रही है।
वहीं,इस आॅपरेशन की सफलता से उत्साहित यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि उसके सैनिकों ने 2 एंटी शिप मिसाइल से हमला करके ब्लैक-सी में तैनात रुसी क्रूज को नष्ट किया है। इसी कड़ी में आगे भी कहा गया कि मिसाइल से हमले के बाद ही क्रूज में भयानक आग लग गई और उसे काफी नुकसान पहुंचा है।
उधर,यूक्रेन के इस दावे के बाद रूसी रक्षा मंत्रालय भी सामने आकर दावा करते हुए साफ किया कि क्रूज में बम और अन्य बारूद रखे थे,ब्लास्ट की वजह से ही क्रूज में आग लगी है। हालांकि ब्लास्ट कैसे हुआ इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल रूस यूक्रेन के दावों को मानने से इनकार कर रहा है।
बहरहाल,लड़ाई के 50वें दिन यूक्रेन की तरफ से इतना बड़ा दावा उसके बड़े आत्मविश्वास की बतौर निशानी है,हालांकि युध्द अभी भी भयानक तरीके से जारी है,इस दौरान वार पलटवार का दौर भी जारी है,फिर भी अभी तक रूस को संतोषजनक परिणाम नहीं मिल सका है।