
इस्लामाबाद। प्रधानमंत्री इमरान खान और आर्मी चीफ बाजवा के बीच पाकिस्तान के नए ISI चीफ की नियुक्ति को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। बताया जा रहा है कि जनरल बाजवा ने लेफ्टिनेंट जनरल फैज हामिद को डीजी ISI के पद से हटाकर पेशावर का कोर कमांडर बनाया था। वहीं इमरान खान फैज हामिद को उनके पद पर बने रहने के लिए आर्मी चीफ बाजवा पर कई बार दबाव डाल चुके हैं फिर भी बाजवा पीछे हटने को तैयार नहीं है। इसी क्रम में एक बेहद चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है जिसमें बताया जा रहा है कि इमरान खान अपनी पत्नी बुशरा बीवी जो कि काला जादू करने में माहिर है इसके कहने पर आर्मी चीफ बाजवा पर इमरान दबाव बना रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक इमरान खान और उनकी बेगम बुशरा चाहती हैं कि फैज हामिद खुफिया ऐजेंसी के चीफ बने रहें ताकि वह विपक्ष पर दबाव बनाए रखें और अगले चुनाव में उन्हें जीत दिलाएं। इमरान और फैज हामिद के इस खेल का पता पाक आर्मी चीफ के साथ साथ कई लोगों को भी चल गया है जिस वजह से आर्मी चीफ जनरल बाजवा पीछे नहीं हट रहे हैं।

उधर, पाकिस्तान के कई विश्लेषकों का कहना है कि इमरान खान यह सब अपनी रहस्यमय बीवी बुशरा बेगम के इशारे पर कर रहे हैं जिन्हें पीर कहा जाता है। इमरान खान ने अभी तक अपना सारा फैसला बुशरा बीवी से पूछकर ही किया है। पाकिस्तानी मीडिया में इस बात की चर्चा रहती है कि बुशरा ने PTI के अंदर अपना अलग धड़ा बना रखा है। बड़ी संख्या में उनके समर्थक उनके प्रति वफादारी रखते हैं। इमरान के बारे में भी कहा जाता है कि वह पार्टी के अंदर विरोध के स्वर या महिलाओं की नाराजगी पर बुशरा को आगे कर देते हैं।

यह भी कहा जाता है कि पार्टी के सदस्यों की पार्टी से ज्यादा बुशरा के प्रति वफादारी है। दिलचस्प बात यह है कि बुशरा को ‘काला जादू’ करने वाला बताया जाता है। वह खुद को मिस्टिक और आध्यात्मिक हीलर बताती हैं। कहा जाता है कि वह काफी गुस्से वाली बुशरा ने 20 पाकिस्तानी अधिकारियों का ट्रांसफर सिर्फ इसलिए करा दिया था, क्योंकि वह उनके लिए दरवाजा खोलने में देर कर रहे थे। पर्दे में रहने पर उन्होंने एक बार सफाई दी थी। बुशरा ने कहा, ‘सिर्फ पर्दा नहीं करने से कोई मॉर्डन नहीं हो सकता। मैं हमेशा पर्दे में रहती हूं और इसके लिए मुझ पर कोई दबाव नहीं है। यह अल्लाह से वास्ता रखने का मेरा अपना तरीका है।’

इससे पहले इमरान खान ने पिछले दिनों अपनी रहस्यमय बीबी के साथ अपने संबंधों के बारे में कई खुलासे किए थे। इमरान खान ने कहा था कि उनकी पत्नी बहुत बुद्धिमान हैं। इमरान ने कहा कि वह सरकार से जुड़े हर मुद्दे पर अपनी पत्नी के साथ चर्चा करते हैं। इमरान खान का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब बुशरा बीबी पर पर्दे के पीछे सरकार चलाने के आरोप लग रहे हैं। इमरान खान ने जर्मनी की पत्रिका डेर स्पीगल को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘मैं अपनी पत्नी के साथ हर मुद्दे पर चर्चा करता हूं।
