
श्रीनगर। घाटी में आतंकी घटनाओं में शामिल होने के शक में सुरक्षा ऐजेंसियों ने सेना में कार्यरत दो पोर्टर को गिरफ्तार कर लिया है और अब इन दोनों से सख्ती के साथ पूछताछ हो रही है।

बताया जा रहा है कि दोनों पोर्टर सेना की 16 आरआर यूनिट की देरागली में तैनात कंपनी के साथ काम कर रहे थे,और ये दोनों पोर्टर उसी इलाके के रहने वाले है जहाँ पर सेना पर आतंकी हमला हुआ था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरनकोट के चमरेड़ के जंगल में सेना के एक टीम पर घात लगाकर किए गए आतंकी हमले में हाथ होने के संदेह में सेना के ये दो पोर्टर गिरफ्तार किये गये हैं,कहा जा रहा है कि सेना ने इन दोनों संदिग्ध पोर्टरों से पूछताछ की और फिर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया,जहां अब इन दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

बताते चले कि चमरेड़ में 11 अक्तूबर को तड़के सुबह आतंकियों द्वारा घात लगाकर सेना की एक टुकड़ी पर आतंकी हमला किया गया था जिसमें सेना के एक जेसीओ सहित सेना के पांच जवान शहीद हो गए थे। इस आतंकी घटना में दर्ज मुकदमें के क्रम में इन दोनों संदिग्धों को सेना ने हिरासत में लेकर पूछताछ किया फिर इन्हें पुलिस को सौंप दिया,जहां अब पुलिस इन लोगों से पूछताछ कर रही हैं।
