एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

जुलाई में लखनऊ से पकड़े गए आतंकियों के कश्मीर नेटवर्क को तलाशने, NIA पहुंची श्रीनगर, यहां भी की छापेमारी, मिले कई अहम सुराग – राकेश पांडेय (स्पेशल एडिटर)


NSA अजित डोभाल (फाईल फोटो)

नई दिल्ली/श्रीनगर। यूपी की राजधानी लखनऊ में पकड़े गए अलकायदा समर्थित अंसार गजवातुल हिंद के आतंकियों का जम्मू-कश्मीर में नेटवर्क की तलाश में NIA ने शोपियां और बडगाम जिलों के पांच ठिकानों पर बड़ी छापेमारी की कार्यवाही करते हुए कई अहम दस्तावेज व डिजिटल डिवाइस बरामद की हैं।

बताते चले कि यूपी की एटीएस ने 11 जुलाई को लखनऊ से अलकायदा समर्थित अंसार गजवातुल हिंद के आतंकी मिनहाज अहमद व मसीरुद्दीन को गिरफ्तार किया था। इस दौरान एटीएस की जांच में पता चला कि ये दोनों अपने अन्य साथियों की मदद से 15 अगस्त से पूर्व लखनऊ, कानपुर व प्रदेश के अन्य बड़े शहरों में भीड़भाड़ वाले स्थानों पर आत्मघाती हमलें की बड़ी साजिश रच रहे थे।

जांच में यह भी सामने आया था कि मिनहाज व उसके साथी अलकायदा के इंडियन सबकांटीनेंट माड्यूल एजीएच का देश में संचालन कर रहे उमर हलमंडी के सीधे संपर्क में थे। तब मिनहाज के जम्मू-कश्मीर के कनेक्शन भी सामने आए थे। उस दौरान एटीएस ने इन आतंकियों के घर से भारी मात्रा में विस्फोटक,एक कूकर बम व एक पिस्टल बरामद किया था।

आगे की जांच में यह भी साफ हो गया कि उमर हलमंडी पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा से इंडियन सबकांटिनेंट में अपनी गतिविधियों को संचालित कर रहा था,जहां बाद में केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर NIA ने इस केस को टेकओवर लिया और 29 जुलाई को लखनऊ में मुकदमा दर्ज कर आगे की विवेचना जारी कर दिया।

ऐजेंसी को विवेचना के दौरान जानकारी मिली कि आतंकी मिनहाज और उसके साथियों का इस साजिश में जम्मू-कश्मीर का कनेक्शन भी है। जिसमें एनआइए को कई अहम सुराग भी मिले, जिनके आधार पर अंसार गजवातुल हिंद से जुड़े अन्य संदिग्धों तक पहुंचने के लिए ऐजेंसी ने जम्मू/कश्मीर के बडगाम और शोपियां जिलों में पांच ठिकानों पर छापेमारी की जहां कुछ अहम सुबूत भी मिले है,अब ऐसा माना जा रहा है कि जल्द इस माड्यूल के कुछ सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *