एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

ज्वाइंट फोर्स के सर्च आॅपरेशन के दौरान तेलंगाना-छत्तीसगढ़ बार्डर पर नक्सलियों के साथ हुआ बड़ा शूट-आउट, आॅन लोकेशन तीन माओंवादी हुए ढेर – हेमंत सिंह (स्पेशल एडिटर)


फाईल फोटो

हैदराबाद। छत्तीसगढ़ पुलिस और सीआरपीएफ के ज्वाइंट आॅपरेशन के एक शूट-आउट में तेलंगाना-छत्तीसगढ़ सीमा क्षेत्र में तीन नक्सलियों को ढेर कर दिया गया,बताया जा रहा है कि यह एंकाउटर तेलंगाना राज्य के मुलगु जिलें में हुआ था।

फाईल फोटो

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह तीन बजे तेलंगाना के मुलुगु जिले और छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के सीमावर्ती इलाके में ज्वाइंट फोर्स की एक टीम के सर्च आॅपरेशन के दौरान फोर्स और नक्सलियों के बीच अचानक से गोलाबारी शुरू हो गई और यह शूट-आउट करीब दो घंटे तक जारी रहा,इस एंकाउटर में तीन माओवादियों को ज्वाइंट फोर्स ने ढेर कर दिया। इसके बाद मारे गए माओवादियों के पास से एक एके-47 राइफल सहित कुछ अन्य हथियार भी बरामद किए गए ।

फाईल फोटो

फोर्स द्वारा आशंका जताई जा रही है कि मारे गए तीनों माओवादी नक्सल मूवमैंट के बड़े लीडर थे। हालांकि अभी तक मारे गए इन नक्सलियों की स्पष्ट पहचान नहीं हो सकी है। फिलहाल तेलंगाना पुलिस बरामद किए गए हथियार और मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त में जुटी हुई है।

फाईल फोटो

बताया जा रहा है कि तेलंगाना के मुलुगु जिले के छत्तीसगढ़ पुलिस और सीआरपीएफ द्वारा नक्सलियों के खिलाफ एक संयुक्त अभियान चलाया गया था,जिसमें सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। हालांकि,मारे गए ये तीन नक्सल एनकाउंटर के बाद अब सुरक्षाबल रुकने वाले नहीं है,उन्होंने कहा है कि इस अभियान को लगातार जारी रखा जाएगा और प्रदेश से नक्सलियों का पूरी तरह से सफाया किया जाएगा और इसके लिए सुरक्षा बल पूरी तरह से तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *