मोहाली ब्लास्ट का खुलासा करते हुए डीजीपी (पंजाब)
मोहाली/चंडीगढ़। पंजाब पुलिस के डीजीपी ने शुक्रवार को एक प्रेस मीट के जरिए पंजाब के मोहाली में स्थित पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर पर बीते दिनों हुए आतंकी हमलें में बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि इस हमले को पाकिस्तानी खुफिया ऐजेंसी के निर्देश पर खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) ने अंजाम दिया है।
इस दौरान डीजीपी ने आगे भी कहा कि इस घटना का मास्टरमाइंड कनाडा में बैठा गैंगस्टर लखबीर सिंह लाडा है। बता दे कि लाडा पाकिस्तान में बैठे गैंगस्टर हरविंदर रिंदा का करीबी है। और यह हमला पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के कहने पर किया गया है,और इस RPG के जरिए यह रॉकेट दागा गया जो कि पाकिस्तान से ही आया था।
डीजीपी ने आगे यह भी दावा किया कि इस मामले में अभी तक कुल 5 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। हालांकि रॉकेट दागने वाले 3 मुख्य हमलावर अभी भी पंजाब पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।