चार्ज शीट

तालिबान की सरकार गठित होते ही पत्रकारों को लिया गया हिरासत में – राकेश पांडेय (स्पेशल एडिटर )

नई दिल्ली। तालिबान की सरकार बनने के बाद तालिबान ने बुधवार को काबुल में एक दैनिक समाचार-पत्र एटिलाट्रोज के पांच पत्रकारों का गिरफ्तार कर लिया है। पांच पत्रकारों की गिरफ्तारी की जानकारी खुद एटिलाट्रोज के एडिटर इन चीफ जकी दरियाबी ने शेयर की है।

टोलो न्यूज ने ट्वीट किया, ‘काबुल के एक दैनिक समाचार पत्र एटिलाट्रोज के पांच पत्रकारों को तालिबान ने गिरफ्तार किया है। समाचर पत्र के एडिटर इन चीफ जकी दरयाबी ने बुधवार को बताया।’ काबुल पर कब्जा जमाने के बाद और नई सरकार के गठन से पहले तालिबान ने अंतरराष्ट्रीय संगठनों से वादा किया था कि वह पत्रकारों के अधिकारों और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का सम्मान करेगा।
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार विशेषज्ञों के एक समूह ने सभी देशों से अफगान पत्रकारों और मीडिया कर्मियों को तत्काल सुरक्षा प्रदान करने का आह्वान किया था, जिनको युद्धग्रस्त देश में जान का खतरा रहता है और उत्पीड़न का सामना करते हैं। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार विशेष प्रक्रियाओं ने संयुक्त राष्ट्र के विशेषज्ञों के हवाले से कहा, ‘पत्रकार और मीडियाकर्मी, विशेष रूप से महिलाएं, तालिबान का अफगानिस्तान में शासन कायम होने के बाद से ही खतरों का सामना कर रही हैं।’
Peace talks resumed after killing of 350 Taliban militants in Panjshir
तालिबान सरकार में कई इनामिया आतंकी भी शामिल है
गौरतलब है कि तालिबान ने मंगलवार को अफगानिस्तान के लिए नई सरकार का ऐलान किया है। नई सरकार में कई ऐसे चेहरे है जिन पर ईनाम भी उनको भी शामिल किया गया है। सरकार में कई ऐसे चेहरे हैं जो कि अमेरिका के नेतृत्व वाले सैन्य गठबंधन के खिलाफ 20 साल की लड़ाई की देखरेख की है। अफगानिस्तान की नई सरकार में मुल्ला मुहम्मद हसन अखुंद को प्रधानमंत्री बनाया गया है कि जबकि मुल्ला अब्दुल गनी बरादर और मोलवी अब्दुल सलाम हनफी को डिप्टी पीएम बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *