स्पेशल रिपोर्ट

तालिबान द्वारा बंधक बनाये गये अमेरिकी सहित विदेशी नागरिकों को एअर लिफ्ट मिशन द्वारा रेस्क्यू करेगा अमेरिका – राकेश पांडेय (स्पेशल एडिटर)

Taliban took tough steps to prevent Afghan citizens from fleeing out of the country

नई दिल्ली । अफगानिस्तान में तालिबान सरकार को मान्यता देने के मामले में अमेरिकी किसी जल्दबाजी के मूड में नहीं है। व्हाइट हाउस के अधिकारी ने बताया कि अमेरिका वहां फंसे अमेरिकी नागरिकों को वापस लाने के लिए तालिबान के संपर्क में है।

अफगानिस्तान में तालिबान संगठन के कब्जे के बाद वहां फंसे अमेरिकी नागरिकों समेत 200 विदेशी जल्द ही काबुल से उड़ान भरेंगे। यह अफगानिस्तान पर तालिबान के संपूर्ण कब्जे और अमेरिका सेना की वापसी के बाद पहला एयरलिफ्ट मिशन होगा। इसी क्रम में जानकारी है कि अफगानिस्तान में तालिबान के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार को मान्यता देने के मामले में अमेरिकी किसी जल्दबाजी के मूड में नहीं है।

The Northern Alliance Army made a big claim - 300 Taliban terrorists were transported to Jehunnam, the Taliban rejected the claim

अमेरिका ने तालिबान सरकार पर अपना रूख साफ कर दिया है कि हम जल्दी में नहीं है, लेकिन हम वहां फंसे अमेरिकी नागरिकों को वापस लाने के लिए उनके संपर्क में हैं, जो अब अफगानिस्तान को चला रहे हैं और उस पर काबू कर रहे हैं। गौरतलब है कि तालिबान ने 15 अगस्त को अफगानिस्तान की सत्ता पर कब्जा कर लिया था और बीते मंगलवार को तालिबान संगठन ने मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद के लीडरशिप में कैबिनेट का ऐलान किया था।

इसी कड़ी में जानकारी मिली है कि व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी जेन पास्की ने कहा है कि काबुल में नई सरकार को मान्यता देने के लिए अमेरिका जल्दबाजी में नहीं है। उन्होंने कहा कि इस प्रशासन में कोई भी, न राष्ट्रपति और न ही राष्ट्रीय सुरक्षा दल में कोई भी यह सुझाव देगा कि तालिबान वैश्विक समुदाय का सम्मानित और मूल्यवान सदस्य है। उन्होंने इसे किसी भी तरह से अर्जित नहीं किया है और हमने कभी भी इसका अंदाजा भी नहीं लगाया है। यह एक कार्यवाहक कैबिनेट है जिसमें कभी कैद किए गए चार पूर्व तालिबान लड़ाके भी शामिल हैं।
Taliban gave a tremendous blow to Pakista
इसी कड़ी में उन्होंनें आगे कहा है कि तालिबान को पहले बहुत कुछ करना है। हमें अमेरिकी नागरिकों, कानूनी स्थायी निवासियों, विशेष आव्रजन वीजा (एसपीवी) के आवेदकों को अफगानिस्तान से बाहर निकालने के लिए हम उनसे संपर्क कर रहे हैं। हमें उनके साथ जुड़ना पड़ रहा है क्योंकि वे अभी अफगानिस्तान की देखरेख कर रहे है और देश उनके नियंत्रण में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *