चार्ज शीट

तालिबान ने अमरुल्लाह के भाई की हत्या करने से पहले दिया घोर यातना,अब परिजनों को शव देने से किया साफ इंकार – राजेंदर दूबे (स्पेशल एडिटर)

नई दिल्ली। तालिबान द्वारा दावा किया जा रहा है कि पंजशीर में विद्रोहियों के नेता व अफगानिस्तान के पूर्व उप राष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह के भाई रोहुल्लाह सालेह की बेरहमी से हत्या कर दिया गया है। इसी क्रम में जानकारी मिली है कि तालिबान ने रोहुल्लाह सालेह का शव उनके परिवार वालों को देने से इनकार भी कर दिया है। एबदुल्लाह सालेह ने एक न्यूज एजेंसी को एक मैसेज भेज कर बताया कि तालिबान लगातार यह कह रहा है कि उनके शव को सड़ा देना चाहिए। रोहुल्लाह सालेह की मौत की खबर शुक्रवार को सामने आई। पंजशीर घाटी में तालिबान और नार्दन एलायंश आर्मी के बीच जारी भीषण लड़ाई के बाद रोहुल्लाह सालेह के मारे जाने की खबर सामने आई थी। बताया जा रहा है कि तालिबान ने सालेह के घर पर कब्जा कर लिया है। हालांकि तालिबान के इन सभी दावों की हम पुष्टि नहीं करते है। कहा जा रहा है कि अमरुल्लाह सालेह के बड़े भाई रोहुल्लाह सालेह के बारे में तालिबान को जानकारी मिली थी कि वो पंजशीर घाटी से बाहर काबुल जाने वाले हैं अंबुश करके तालिबानियों ने उन्हें बीच रास्ते में हीं पकड़ लिया था और फिर उन्हें घोर यातना देने के बाद गोली मार कर उनकी हत्या कर दी गई।

एबदुल्लाह सालेह ने बताया कि,तालिबानियों ने मेरे चाचा को मार डाला। उन्होंने उन्हें कल मार डाला और उनका अंतिम संस्कार नहीं करने दे रहे हैं । वो कह रहे हैं कि उनकी डेड बॉडी सड़नी चाहिए। अभी अमरुल्लाह सालेह और नार्दन आर्मी चीफ अहमद मसूद अभी कहां हैं किसी को नहीं पता है? अभी हाल ही में तालिबान के लड़ाकुओं की एक तस्वीर सामने आई थी। इस तस्वीर में वो हाथ में बंदूक लिए किताबों के पास खड़े थे। कहा जा रहा है कि यह वहीं जगह है जहां अमरुल्लाह सालेह ने हाल ही में अपना एक वीडियो जारी किया था।
India is threatened by this new terrorist organization named Tehreek-e-Taliban

सालेह के भाई का शव परिजनों को तालिबान नहीं दे रहा है,तालिबान ने परिजनों से बोला है कि डेड बॉडी का अंतिम संस्कार नहीं करने दिया जायेगा, शव को सड़ाया जायेगा ।
गौरतलब है कि तालिबान के अफगानिस्तान में कब्जा करने के बाद से ही उप राष्ट्रपति सालेह पंजशीर घाटी में नार्दन एलायंश आर्मी के चीफ मसूद के साथ तालिबान के खिलाफ लगातार मिलीट्री एक्शन संचालित कर रहे थे,बीते दिनों पूर्व तालिबान के तरफ से दावा किया गया कि पूरे पंजशीर घाटी पर तालिबान ने फतह कर लिया है।
जिस क्रम में विद्रोही गुट की तरफ से यह कहा गया था कि हम अभी हारे नहीं हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *