एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

तीसरे विश्व युद्ध का बजा अलार्म, यूक्रेन की सीमा पर पूरी तैयारी के साथ डटीं रूसी फौज, युरोपिय देशों को अमेरिका ने जारी किया अलर्ट – चंद्रकांत मिश्र/सतीश उपाध्याय


यूक्रेन के राष्ट्रपति (फाईल फोटो)

वाशिंगटन। अब लगने लगा है कि तीसरा विश्व युद्ध कभी भी छिड़ सकता है,क्योंकि एक गंभीर रिपोर्ट सामने आई है जिसमें यह बताया जा रहा है कि रूस कभी भी यूक्रेन पर हमला कर सकता है,इसलिये अमेरिका ने यूरोपीय देशों को इस हमले के संबंध में अलर्ट जारी कर दिया है और तैयार रहने के लिए भी कह दिया है। अमेरिका ने कहा है कि रूस ने यूक्रेन की सीमा पर बड़े पैमाने पर सेना को तैनात किया हुआ है और वे इसकी लगातार निगरानी भी कर रहे हैं।

कहा जा रहा है कि अमेरिका ने यह चेतावनी ऐसे समय पर दी है जब उसका रूस के साथ काला सागर में युद्धपोत भेजने पर विवाद बढ़ा हुआ है,उधर संयुक्त राष्ट्र में रूस के उप राजदूत दिमित्री पोलांस्की ने गुरुवार को कहा कि रूस तब तक यूक्रेन पर हमला नहीं करेगा,जब तक कि उसे ऐसा करने के लिए पड़ोसी या किसी और द्वारा उकसाया नहीं जाता।

अब इस तनाव के पीछे रूस ने तर्क दिया है कि यूक्रेन से कई खतरों और काला सागर में अमेरिकी युद्धपोतों की उकसावे वाली कार्रवाई का हवाला दिया है। पोलांस्की ने यूक्रेन से लगती रूस की सीमा पर सैनिकों की तैनाती के बारे में बताया कि तैनाती से रूस पर अमेरिकी दबाव बढ़ गया है और बुधवार को अमेरिका के विदेश मंत्री ने यूक्रेन के विदेश मंत्री को आश्वासन दिया है कि यूक्रेन की सुरक्षा एवं क्षेत्रीय अखंडता के लिए अमेरिका प्रतिबद्ध है।
बताते चले कि भारत के लद्दाख बार्डर पर चीन के साथ लगातार तनाव बरकरार है और साथ हीं साथ भारत का पाकिस्तान के साथ भी तनाव कायम है और चीन तथा पाकिस्तान ये दोनों देश भारत के प्रति सामान्य व्यवहार नहीं कर रहे हैं,उधर ताइवान भी चीन से दबाव महसूस कर रहा है, दक्षिण कोरिया व उत्तर कोरिया में भी सामान्य स्थिति नहीं है अब ऐसे में यदि कहीं भी जरा सी भी चिंगारी लगती है तो इस आग से दुनिया अछूती नही रह सकेगी,चूंकि अमेरिका इंतजार कर रहा है कि चीन और रूस के पहल की, क्योंकि जैसे ये दोनों देश युध्द की शुरुआत करते हैं तो तुरंत अमेरिका यूरोपीय देशों के साथ मैदान में आ जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *